NVS LDC Result 2019 Declared: नवोदय विद्यालय समिति ने एनवीएस एलडीसी सितंबर 2019 परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिया है. वे कैंडिडेट जिन्होंने लोअर डिवीज़न क्लर्क पदों के लिए आयोजित हुयी यह परीक्षा दी हो वे एनवीएस की वेबसाइट पर जाकर नतीजें देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – navodaya.gov.in. इस परीक्षा को पास करने वाले स्टूडेंट्स को अब स्किल टेस्ट के लिए जाना होगा जो नवोदय विद्यालय समिति ही कुछ समय में आयोजित करेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह परीक्षा 16 सितंबर 2019 को 2370 पदों के लिए आयोजित हुयी थी.


ऐसे चेक करें एनवीएस एलडीसी रिजल्ट 2019 –


नवोदय विद्यालय समिति के लोअर डिवीज़न क्लर्क पद के लिए हुयी परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.


वहां होमपेज पर ट्रेड/स्किल टेस्ट नाम का कॉलम दिखायी देगा उस पर क्लिक करें.


इस पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ खुल जाएगी.


इस फाइल को खोलें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.


अगर कैंडिडेट चाहें तो रिजल्ट की एक हार्डकॉपी भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं.


 


अन्य जानकारियां –


नवोदय विद्यालय समिति लोअर डिवीज़न क्लर्क  परीक्षा 2019 एक ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा थी जो तीन शिफ्टों में संपन्न करायी गयी थी. परीक्षा आयोजित हुयी थी 16 सितंबर को जिसके लिए ऑब्जेक्शन 24 से 28 सितंबर 2019 के बीच आमंत्रित किए गए थे. लिखित परीक्षा संपन्न होकर उसका रिजल्ट भी घोषित हो चुका है. अब बारी है स्किल टेस्ट की जो वे कैंडिडेट देंगे जो यह लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं. इस परीक्षा के माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति में पीजीटी, टीजीजी, एलडीसी आदि पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 10 जुलाई को आरंभ हुआ था और 25 अगस्त 2019 को समाप्त हो गया था. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.


Sarkari Naukri LIVE Updates: इन सरकारी विभागों में चल रही हैं भर्तियां, यहां जानिए सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स 


KBC: रामायण में राजा दशरथ की किस संतान को "सौमित्र" कहा गया है, जानें उत्तर 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI