JNVST Result 2021 Declared: नवोदय विद्यालय समिति ने जारी किया कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक
JNVST Result 2021 : नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 के लिए JNVST Result 2021 जारी कर दिया है.उम्मीदवार NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
JNVST Result 2021 Declared: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 के लिए JNVST Result 2021 जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो कक्षा 6 जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2021) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (JNVST Result 2021) चेक कर सकते हैं. कक्षा 6 की परीक्षा (JNVST Exam 2021) 11 अगस्त, 2021 को देश भर के 62 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. वहीं कक्षा 11वीं के उम्मीदवारों की प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट भी जारी की गई है. रिजल्ट और प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2020 (JNVST) के माध्यम से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पंजाब, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में कुल 661 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. चयन परीक्षा के लिए कुल 2,41,7009 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. यहां एडमिशन के लिए 5वीं पास छात्रों ने आवेदन किया था. इनके आवेदन 4 नवंबर से 29 दिसंबर 2020 के बीच मांगे गए थे और परीक्षा 11 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
-Navodaya Vidyalaya की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 6 लिंक के लिए JNVST Result 2021 पर क्लिक करें.
-एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
-आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
-आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- निवास प्रमाण पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
- जन्म तिथि का प्रमाण
- नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित जेएनवी पात्रता मानदंड के अनुसार एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट
- ग्रामीण कोटे के तहत प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों को एक प्रमाण पत्र जमा करना होगा जिसमें बच्चे ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक संस्थान में पढ़ाई की है.
- सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट
- उम्मीदवार का आईडी प्रूफ
- माता-पिता का आईडी प्रूफ
ये भी पढ़ें :
UPCET Result 2021: यूपी सीईटी 2021 परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट
Gate 2022 Registration : गेट परीक्षा के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI