NBSE Result 2022: नागालैंड बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के नतीजे, ये हैं टॉपर्स
Nagaland Result: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने क्लास 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
NBSE Result 2022 Declared: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Nagaland Board of School Education) द्वारा 10वीं-12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए तेह, वह आधिकारिक साइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थी को बोर्ड की आधिकारिक साइट nbsenl.edu.in पर जाना होगा. आपको बता दें कि नागालैंड बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा पहले ही कर दी थी.
इस वर्ष 595 अंक (99.17%) हासिल करने के साथ ही डेल्फी ओइनम ने नागालैंड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. रिया खेमानी (98.83%) और विशुनुओ अल्विना ज़ुविचु (98.17%) दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, क्लास 12 में, कामजोंग इन यनलेम (95.20%) साइंस स्ट्रीम टॉपर है. लिमासांगला (97.60%) ने आर्ट्स में और सुभांसु जायसवाल ने (98.60) अंक के साथ कॉमर्स में टॉप किया है.
SMS से देखें रिजल्ट
छात्र- छात्राएं SMS के माध्यम से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी एसएमएस बॉक्स में जाएं अब वहां NB10 को टाइप करें और स्पेस दें अपना रोल नंबर टाइप कर ने के बाद इसे 56070 पर भेज दें. वहीं, 12 वीं के नतीजे देखने के लिए छात्र-छात्राएं SMS बॉक्स में जाकर NB12 टाइप करें और स्पेस देने के बाद अपना रोल नंबर टाइप करें और उसे 56070 पर भेज दें.
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक साइट nbsenl.edu.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें.
- अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
- छात्र-छात्राएं रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
- अंत में वह इसका प्रिंट भी निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI