NCHMCT JEE 2021: नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट JEE रिजल्ट 2021 घोषित, यहां करें चेक
NCHMCT JEE रिजल्ट 2021 अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर उपलब्ध है.उम्मीदवार आवेदन संख्या और अन्य डिटेल्स यूज करके परिणाम देख सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट (NCHMCT) JEE रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपना परिणाम चेक करने के साथ ही स्कोर कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम का डायरेक्ट लिंक nchmjee.nta.nic.inपर भी उपलब्ध है.
जो उम्मीदवार 10 अगस्त 2021 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रोल नंबर, आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. स्कोर कार्ड में ऑल इंडिया रैंक, एनटीए स्कोर और कुल मार्क्स जैसी डिटेल्स होती हैं. एनटीए ने इससे पहले 28 अगस्त 2021 को आंसर-की जारी की थी. NCHMCT JEE परिणाम 2021 पूरी तरह से फाइनल आंसर-की पर बेस्ड है, जिसे उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए ऑब्जेक्शन के आधार पर तैयार किया गया था.
NCHMCT JEE रिजल्ट 2021- स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- NTA की आधिकारिक वेबसाइटntaresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट की लिस्ट पर जाएं
- " NCHMCT JEE - 2021 रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन करने के लिए आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
- NCHMCT JEE परिणाम 2021 चेक करें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोर कार्ड का प्रिंट लेकर रख लें.
3 राउंड में होगी NCHMCT JEE 2021 काउंसलिंग
NTA क्वालिफाईड कैंडिडेट्स के एडमिशन के लिए तीन राउंड में NCHMCT JEE 2021 काउंसलिंग आयोजित करेगा. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जल्द ही काउंसलिंग की तारीखों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
नोट-NCHMCT JEE रिजल्ट 2021 और आगे की प्रक्रिया के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
NEET UG 2021 Exam: कल है नीट UG परीक्षा 2021, इन 5 जरूरी प्वाइंट्स का रखें ध्यान
ICAR AIEEA Exam 2021: AIEEA पीजी एडमिट कार्ड 2021 जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI