NCVT ITI result 2019: एनसीवीटी ITI परीक्षा का रिजल्ट घोषित, चेक करने के लिए ये रहा Direct Link
नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रैनिंग (NCVT) MIS ITI 2019 परीक्षा के रिजल्ट जारी. NCVT की साईट@.ncvtmis.gov.in पर करें चेक.
NCVT ITI Result 2019 out: नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रैनिंग (NCVT) MIS ITI 2019 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार आईटीआई परीक्षा 2019 में शामिल हुए थे वे NCVT की ऑफिसियल वेबसाइट से ITI के नतीजे चेक कर सकते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप ने यह रिजल्ट 8 जनवरी 2020 को जारी किए. यह रिजल्ट 1-4 सेमेस्टर के ट्रेनी छात्रों का जारी किया गया है. यह NCVT MIS ITI ट्रेनी कोर्स छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय भी है.
विदित हो की आईटीआई-2019 के सेमेस्टर वाइज परीक्षा अगस्त और सितंबर 2019 में आयोजित किए गए थे. इस परीक्षा में हजारों की संख्या में छात्र शामिल हुए थे. वे सभी छात्र एक साथ NCVT की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर रहें जिससे यूजर्स की संख्या ज्यादा होने के कारण NCVT की आधिकारिक वेबसाइट लगातार क्रैश हो रही है. इसलिए कुछ समय बाद फिर से कोशिश करें.
अतः छात्रों को चाहिए कि वे धैर्य से अपना रिजल्ट चेक करें. यदि आधिकारिक वेबसाइट खुलने में देर लग रही हो तो वे थोड़ी देर रूककर अपना रिजल्ट देखें. इससे वेबसाइट पर यूजर्स की संख्या कम हो जायेगी और आप अपना रिजल्ट तसल्ली से देख पायेंगें.
MIS ITI Result 2019 ऐसे करें चेक.
सबसे पहले एनसीवीटी एमआईएस की ऑफिशल वेबसाइट@www.ncvtmis.gov.in को लॉग इन करें. उसके बाद रिजल्ट सेक्शन के लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही न्य पेज खुल जाएगा. यहाँ पर यथा स्थान यहां मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें. सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने होगा. भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट लेंलें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI