CUET UG 2022 Result: करीब 20,000 छात्रों को अलग-अलग सब्जेक्ट में मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर, देखें पूरी डिटेल्स
CUET UG 2022 Result: सीयूईटी यूजी 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है. करीब 20 हजार छात्रों ने विभिन्न पेपरों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है.
![CUET UG 2022 Result: करीब 20,000 छात्रों को अलग-अलग सब्जेक्ट में मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर, देखें पूरी डिटेल्स Nearly 20,000 candidates score 100 percentile in CUET UG Result 2022 CUET UG 2022 Result: करीब 20,000 छात्रों को अलग-अलग सब्जेक्ट में मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर, देखें पूरी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/e80cdb643632d3cca7a5e1ed6c2169551663305989907552_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CUET UG 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में लगभग 20,000 छात्रों ने 30 विषयों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. इस परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर देखा जा सकता है. सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा के अंग्रेजी के पेपर में सबसे अधिक छात्रों (8,236) ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर पाया है. इसके बाद राजनीति विज्ञान (2,065), बिजनेस स्टडीज (1,669), जीव विज्ञान (1,324) और अर्थशास्त्र (1,188) का नंबर है.
सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा 15 जुलाई से 30 अगस्त तक भारत के 259 शहरों और 9 विदेशी शहरों में 6 चरणों में आयोजित की गई थी. ये परीक्षा भारत के 259 शहरों के अलावा, मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी और न्यूयॉर्क में आयोजित की गई थी. CUET परीक्षा में करीब 15 लाख छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 2.49 लाख छात्रों ने पहले चरण (15 जुलाई से 20 जुलाई), दूसरे चरण में 1.91 लाख (4 अगस्त से 6 अगस्त), तीसरे चरण (7 अगस्त) में 1.91 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. जबकि चौथे चरण में 3.72 लाख (17 अगस्त से 20 अगस्त), पांचवें चरण में 2.01 लाख (21 अगस्त से 23 अगस्त) और अंतिम चरण में 2.86 लाख (24 अगस्त से 30 अगस्त) छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
कितने छात्रों ने दी परीक्षा
CUET-UG परीक्षा में कुल 2219 पेपर थे जिनमें 13 माध्यमों में 50,476 प्रश्न शामिल थे. इस परीक्षा के माध्यम से 90 विश्वविद्यालयों में छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा के पहले वर्ष में, कुल 9.9 लाख उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. क्योंकि सीटों को भरने के लिए कोई काउंसलिंग या सामान्य प्रवेश प्रक्रिया नहीं है, इसलिए विश्वविद्यालय सीयूईटी स्कोर के आधार पर अपनी मेरिट सूची जारी करेंगे.
CUET UG प्रोविजनल आंसर की
इससे पहले NTA ने 8 सितंबर को CUET UG प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. अनंतिम उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 8 से 10 सितंबर तक का समय दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
MHT CET Toppers List 2022: PCM में 13 और PCB में 14 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, देखें पूरी लिस्ट
MHT CET Result 2022: IIT में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती हैं तंजील वेलास्कर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)