PG MDS कोर्स 2021 एडमिशन के लिए ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा सीटों के लिए NEET-MDS 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परिणाम NBE की वेबसाइट http://www.natboard.edu.in और NEET-MDS वेबासइट nbe.edu.in पर चेक किया जा सकता है.


इंडीविजुअल स्कोर कार्ड 30 जून तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा


NEET-MDS 2021 ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा सीटों के लिए इंडीविजुअल स्कोर कार्ड 30 जून तक NEET-MDS वेबसाइट https://nbe.edu.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. गौरतलब है कि ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा सीटों के लिए स्कोरकार्ड इंडीविजुअली कैंडिडेट्स को नहीं भेजा जाएगा.


ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा PG MDS कोर्स 2021 के लिए कट-ऑफ स्कोर (960 में से) अनारक्षित कैटेगिरी के लिए 259, एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगिरी के लिए 227 और अनारक्षित पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 243 है.


कट-ऑफ या इससे ऊपर के स्कोर वाले उम्मीदवार काउंसलिंग में होंगे शामिल


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक NEET-MDS 2021 के उम्मीदवार अपनी संबंधित श्रेणियों में दिए गए कट-ऑफ या उससे ऊपर के स्कोर के साथ ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा PG MDS सीटों के लिए हेल्थ सर्विस एंड मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के डायरेक्टर ऑफर जनरल द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग में भाग लेने के लिए एलिजिबल हैं.  


नोटिफिकेशन में सभी क्वालिफाइड उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन प्रोसेस, काउंसलिंग शेड्यूल और इंस्ट्रक्शन आदि के लिए MCC वेबसाइट (www.mcc.nic.in) और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट (www.mohfw.nic.in) के संपर्क में रहने की सलाह देती है.


ये भी पढ़ें


Odisha Police SI Recruitment 2021: ओडिशा पुलिस में नौकरी का शानदार मौका, SI के 477 पदों पर निकली वैकेंसी


MAH MBA CET 2021: महाराष्ट्र MBA कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 17 जुलाई तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI