NEET PG 2022 Counselling:  नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. NEET PG एग्जाम को क्वालिफाई करने वाले छात्रों का स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर nbe.edu.in पर अवेलेबल है. ऐसे में अब कांउसलिंग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि संबंधित अथॉरिटी जल्द ही नीट पीजी काउंसलिंग का शेडयूल जारी करने वाली है. काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया मेडिकल काउंसिलंग कमेटी (MCC) संचालित करेगी. एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर पूरी शेड्यूल जारी होगा. एमसीससी ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग के चार राउंड का आयोजन करेगा. इसमें राउंड -1, राउंड-2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल है. 


अब नेट पीजी 2022 में 50 प्रतिशत AIQ सीटों के लिए काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा. बोर्ड द्वारा नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल भी जल्द जारी होे की उम्मीद है. काउंसलिंग सरकारी संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ज यूनिवर्सिटीज,  ESIC और AFMS संस्थानों में AIQ सीटों के लिए आयोजित की जाएगी और शेष 50 प्रतिशत सीटें संबंधित राज्य अधिकारियों की काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत भरी जाती है. 


UP NEET UG Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन का तरीका



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज दिखाई दे रहे पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

  • दिए गए सुझावों में अपने संबंधित पाठ्यक्रम का चयन करें.

  • नीट यूजी के रोल नंबर और ई-मेल आईडी सहित विवरण दर्ज करें.

  • लॉग इन करें और अपना आवेदन पत्र भरें.

  • नीट यूजी काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करें.

  • विकल्प लॉक करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट रख लें.


 


​UPMSP UP Board Result 2022 Live: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम रिजल्ट पर क्या है ताजा अपडेट? यहां पढ़िए


​​IAS Success Story: आईएएस बनने के लिए भविष्य ने ठुकराया 55 लाख का पैकेज, जानें कैसा रहा सफर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI