NEET PG राउंड 1 की अलॉटमेंट लिस्ट जारी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक
NEET PG: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से नीट पीजी राउंड 1 की अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसे उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक कर सकते हैं.
NEET PG Round 1 Allotment Result: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज NEET PG 2023 काउंसलिंग के पहले दौर के सीट आवंटन परिणाम की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG 2023) काउंसलिंग में शामिल हुए थे वह mcc.nic.in पर जाकर सीट आवंटन परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए नतीजे देख सकते हैं.
काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 8 अगस्त को एमसीसी पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे और 8 से 14 अगस्त के बीच आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना/ज्वाइन करना होगा. संस्थानों को 15 से 17 अगस्त के बीच शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा को सत्यापित करने और एमसीसी के साथ साझा करने के लिए कहा गया है. इसके बाद उम्मीदवारों को 8 अगस्त को एमसीसी वेबसाइट पर दस्तावेज अपलोड करने होंगे. उसके बाद, उन्हें 8 से 14 अगस्त के बीच आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना/ज्वाइन करना होगा.
संस्थान 15 से 17 अगस्त के बीच शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा को एमसीसी के साथ सत्यापित और साझा करेंगे. एमसीसी 17 अगस्त को एनईईटी पीजी 2023 काउंसलिंग राउंड 2 पंजीकरण शुरू करेगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
NEET PG Round 1 Allotment Result: पीजी काउंसलिंग 2023 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम कैसे चेक करें
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर पीजी काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब राउंड 1 सीट आवंटन के लिए लिंक खोलें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें.
- स्टेप 5: इसके बाद NEET PG सीट आवंटन परिणाम उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएंगे.
- स्टेप 6: उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार उस पेज का प्रिंट निकाल लें.
डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें सीट अलॉटमेंट लिस्ट
यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली बम्पर पद पर भर्ती, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI