NEET Result 2022 Live: नीट UG का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें किस-किसकी किस्मत खुली!
NEET Result 2022: नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा के नतीजे आज एनटीए (NTA) द्वारा जारी कर दिए गए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
LIVE
Background
NEET UG Result Scorecard: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2022) के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जारी करेगी. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करना होगा.
इस वर्ष 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा दी थी. इससे पहले NTA ने NEET परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) जारी की थी और छात्रों से प्रतिक्रिया मांगी थी. इस परीक्षा की फाइनल आंसर की रिजल्ट से पहले जारी कर दी जाएगी. नीट रिजल्ट के साथ ऑल इंडिया टॉपर्स के नाम और कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ स्कोर भी जारी किए जाएंगे. NEET स्कोर का उपयोग केंद्रीय पूल और राज्य कोटा मेडिकल सीटों, केंद्रीय / डीम्ड विश्वविद्यालयों, निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए किया जाता है. एमबीबीएस के अलावा उम्मीदवार NEET स्कोर का उपयोग करके डेंटल, आयुर्वेद, वेटरनरी, नर्सिंग कोर्स आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
ये है पिछले वर्ष की कट- ऑफ
पिछले साल सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट कट-ऑफ 720-138 रहा था. जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) - 137-108 के बीच रही थी.
इस तरह चेक कर पाएंगे नीट परीक्षा के नतीजे
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर 'नीट 2022 परिणाम' के लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अगली विंडो पर नीट आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित क्रेडेंशियल दर्ज करें
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार नीट 2022 परिणाम पर क्लिक करें
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार नीट परीक्षा के नतीजों को डाउनलोड कर लें
- स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
NEET Result 2022: इतनों को मिली सफलता
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक नीट यूजी 2022 परीक्षा में 9.93 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को सफलता मिली है.
NEET Result 2022: यूपी रहा सबसे आगे
नीट यूजी की परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के हैं.
NEET Result 2022: राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप
नीट यूजी 2022 परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का पहले स्थान पर रहीं हैं. वहीं, दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा दूसरे स्थान पर हैं.
NEET Result 2022: रिजल्ट जारी
NEET Result 2022 Live : यहां चेक करें रिजल्ट
उम्मीदवार अपना रिजल्ट और फाइनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या neetresults.nic.in या nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं.