​NEET SS Result 2022 Declared: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा (NEET SS Exam) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो अभ्यर्थी सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक साइट nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट कम मेरिट लिस्ट जारी की है. छात्रों का स्कोरकार्ड 22 सितंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा. नीट (NEET) स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.


नीट सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा (NEET SS Exam) के तहत छात्र 32 सुपर स्पेशियलिटी के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को अब काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा. काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन मेडिकल काउंसिल कमेटी के द्वारा ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. नीट एसएस काउंसलिंग के माध्यम से कुल 156 सरकारी, निजी मेडिकल कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों में डॉक्टर्स ऑफ मेडिसिन - डीएम और मास्टर ऑफ सर्जरी - एमसीएच के लिए कुल 2,447 सीटों पर दाखिले किए जाएंगे.


ये हैं जरूरी तारीखें



  • शैक्षणिक सत्र शुरू होने की प्रारंभिक तारीख : 01 अक्टूबर.

  • छात्रों को प्रवेश दिए जाने की अंतिम तारीख : 31 अक्टूबर.


इन स्टेप्स की मदद देखें नतीजे



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट nbe.edu.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध नीट एसएस रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्टेप 5: उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए रिक्त की एक हार्ड कॉपी निकाल लें.


​​SSA Chandigarh Recruitment 2022: प्राइमरी टीचर के पद पर निकली वैकेंसी, यहां चेक करें डिटेल्स


​MPPEB PVFT Registrations 2022: मध्यप्रदेश वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI