NEET SS Result 2023 Declared: नेशनल एलिजबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशियेलिटी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट एसएस परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस मेडिकल साइंसेस ने रिजल्ट जारी कर दिया है. इसे चेक करने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - natboard.edu.in या  nbe.edu.in. इसके अलावा रिजल्ट चेक करने का लिंक नीचे भी दिया हुआ है. यहां से भी आप इसे देख सकते हैं.


इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम


बता दें कि नीट एसएस परीक्षा 2023 का आयोजन 29 और 30 सितंबर 2023 के दिन किया गया था. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी और इसी के नतीजे अब जारी हुए हैं. कैंडिडेट्स को परिणाम देखने के लिए पोर्टल पर जाकर अपने डिटेल डालने होंगे. इसमें मुख्य हैं एनबीईएमएस आईडी और पासवर्ड.


नीट एसएस परीक्षा की मार्किंग स्कीम के बारे में अगर बात करें तो ये कुछ इस प्रकार थी. सही जवाब के लिए चार अंक, गलत जवाब के लिए माइनस वन और जिन प्रश्नों को अटेम्पट नहीं किया उनके लिए जीरो अंक.


कैसे चेक करें रिजल्ट



  • नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी natboard.edu.in पर या nbe.edu.in पर.

  • यहां होमपेज पर आपको NEET SS Result 2023 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे. इन्हें डालें और सबमिट कर दें.

  • ऐसा करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • ये आगे आपके काम आ सकता है. इस बार में कोई भी अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: रेज्यूमे में लिखी है ये बात तो तुरंत हटा दें, वरना रिजेक्ट ही होते रहेंगे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI