NEET UG Toppers List 2024 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं. इस साल परीक्षा में 67 कैंडिडेट्स ने AIR रैंक प्राप्त की है. इन सभी ने 99.997129 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं.


इस वर्ष एग्जाम में कुल 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या ज्यादा थी. परीक्षा में लगभग 13 लाख छात्राएं शामिल हुईं जबकि एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या 10 लाख है.  एनटीए ने नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर-की 29 मई को जारी की थी. उम्मीदवारों को इसके खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए 01 जून तक का समय दिया गया था. एनटीए ने 03 जून को नीट यूजी की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की. आज 04 जून को रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है.


ये हैं टॉपर्स



  • वेद सुनीलकुमार शेंडे

  • सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम

  • मृदुल मान्या आनंद

  • आयुष नौगरैया

  • मज़िन मंसूर

  • रूपायन मंडल

  • अक्षत पंगरिया

  • शौर्य गोयल

  • तथागत अवतार

  • चाँद मलिक

  • प्रचिता

  • शैलजा एस

  • सौरव

  • दिव्यांश

  • गुणमय गर्ग

  • आदर्श सिंह मोयल

  • आदित्य कुमार पांडा

  • अर्घ्यदीप दत्ता

  • श्रीराम पी

  • ईशा कोठारी

  • कस्तूरी संदीप चौधरी

  • शशांक शर्मा

  • शुभन सेनगुप्ता

  • सक्षम अग्रवाल

  • आर्यन शर्मा

  • कहकशा परवीन

  • देवदर्शन आर नायर

  • गट्टू भानुतेजा साई

  • उमायमा मालबारी

  • कल्याण वी

  • सुजॉय दत्ता

  • श्याम झंवर

  • आर्यन यादव

  • मानव प्रियदर्शी

  • पलांश अग्रवाल

  • रजनीश पी

  • ध्रुव गर्ग

  • कृष्णमूर्ति पंकज शिवाल

  • श्रीनंद शर्मिल

  • वेद पटेल

  • सैम श्रेयस जोसेफ

  • जयति पूर्वाजा एम

  • माने नेहा कुलदीप

  • ऋतिक राज

  • कृति शर्मा

  • तैजस सिंह

  • अर्जुन किशोर

  • रोहित आर

  • अभिषेक वी जे

  • सबरीसन एस

  • दर्श पगदर

  • शिखिन गोयल

  • अमीना आरिफ कडीवाला

  • देवेश जोशी

  • ऋषभ शाह

  • पोरेड्डी पवन कुमार रेड्डी

  • अभिनव सुनील प्रसाद

  • समित कुमार सैनी

  • इरम काजी

  • वदलापुडी मुकेश चौधरी

  • अभिनव किसना

  • खुशबू

  • कृष

  • लक्ष्य

  • अंजलि

  • जाह्नवी

  • प्रतीक


कैसे देखें परिणाम


नीट 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और "स्कोरकार्ड" वाली अधिसूचना पर क्लिक करें. फिर "NEET 2024 स्कोरकार्ड" वाले लिंक पर क्लिक करें और अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें. स्कोरकार्ड चेक करें और आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर लें.


रिजल्ट चेक करने का Direct Link


यह भी पढ़ें- NEET UG Results 2024: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI