NEET UG 2024 Revised Results Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आज अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके इसे exam.nta.ac.in/NEET पर देख सकते हैं. नीट परीक्षा में एक वक्त जो टॉपर्स की संख्या 67 थी, अब वह गिरकर 17 रह गई है.


रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी. इसी के बाद उम्मीदावर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इसके अलावा पहले जो टॉपर्स की संख्या 67 थी वह अब गिरकर 17 हो गई है. परीक्षा दिल्ली के मृदुल मान्या आनंद ने टॉप किया है. टॉपर्स में आयुष नौगरैया, मज़िन मंसूर, सौरव, दिव्यांशु, प्रचिता, पलांशा अग्रवाल समेत कुल 17 कैंडिडेट्स ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इन उम्मीदवारों ने 99.9992714 पर्सेंटाइल के साथ पहली रैंक हासिल की है.


नीट यूजी का स्कोरकार्ड जारी होने के बाद से ही देश भर में हंगामा मच गया था. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जिसके बाद जिन कैंडिडेट्स को ग्रेस अंक मिले थे. उन्हें दोबारा एग्जाम देना पड़ा या फिर ग्रेस अंक छोड़ने पड़े. सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम कैंसिल करने से मना कर दिया. परीक्षा का आयोजन 4750 केंद्रों पर हुआ था. 


NTA declares the Re-revised Result/NTA Scores/Rank of the National Eligibility cum Entrance Test NEET (UG) – 2024. pic.twitter.com/AHvthxYeno






डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक


NEET UG 2024: 24 लाख में से कितने पुरुष-कितनी महिलाएं



  • परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की संख्या: 24,06,079

  • परीक्षा में शामिल पुरुष उम्मीदवारों की संख्या: 10,29,154

  • परीक्षा में शामिल महिला उम्मीदवारों की संख्या: 13,76,831

  • परीक्षा में शामिल थर्ड-जेंडर उम्मीदवारों की संख्या: 18


NEET UG 2024: किस तरह चेक कर सकते हैं परीक्षा के नतीजे



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक साइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर NEET UG परीक्षा पेज खोलें और फिर स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक खोलें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार को अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि प्रदान करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर लें.

  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.


यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में रेगिस्तान जल्द बनेगा खेती के लिए अनुकूल, इससे पहले ये देश भी कर चुका है कारनामा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI