Neet UG 2024 Topper Mridul Anand: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आज नीट यूजी 2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में अब गिरावट आ गई है. परीक्षा का जब स्कोर कार्ड जारी किया गया था तब टॉपर्स की संख्या 67 थी जो अब घटकर 17 रह गई है. परीक्षा में दिल्ली के रहने वाले मृदुल ने टॉप किया है. उन्होंने 99.9992714 पर्सेंटाइल अंक हासिल की है.


ABP न्यूज़ ने आज टॉपर मृदुल से बात की. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मृदुल आनंद ने कहा कि अब फाइनली ख़ुशी मिल रही है. मन में बहुत तरह का डर था, लेकिन अब अच्छा लग रहा है. री नीट नहीं होना चाहिए था, इतने महीने का गैप आ गया. फिर से उसी स्थिति में पढ़ाई करना और उतनी मेहनत करना बहुत टफ है. जिन बच्चों ने अच्छा किया है, उनके लिए यह गलत हो जाता. मृदुल ने कहा कि यदि किसी कारण अभ्यर्थी का पेपर अच्छा नहीं हो पाया, तो अगले साल फिर से ट्राई करें. मृदुल का कहना है कि 2-3 महीने में बेहतर मार्क्स लाना संभव नहीं है, इसलिए शुरू से शुरुआत करते हुए अगले वर्ष के लिए बेहतर प्रयास करें.


क्या बोले परिजन


मृदुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिल्कुल सही था, यह हमारे साथ जस्टिस है. उन्होंने कहा कि मैं छात्रों को यही सलाह देना चाहूंगा कि वह अपनी गलतियों पर काम करें, टार्गेट सेट करके पढ़ाई करें और सभी सब्जेक्ट्स को बराबर महत्व दें. वहीं, मृदुल के पिता ने कहा कि अब अच्छा लग रहा है.


मन में डर और प्रेशर था क्योंकि बच्चा टॉपर था. अब उससे नीचे आने की कोई संभावना नहीं है. सबकी उम्मीदें मृदुल पर बनी हुई थीं, तो घबराहट हो रही थी पर अब जो स्थिति सामने आई है, उससे अच्छा लग रहा है. उन्होंने का इस मुकाम तक पहुंचने में मृदुल की सफलता में उनकी मां का बहुत योगदान है. जब मृदुल परीक्षा की तैयारी कर रहा था मां ने छोटी से बड़ी चीजों का ध्यान रखती थीं. मृदुल के पिता ने अपनी पत्नी की काफी तारीफ की.


यह भी पढ़ें- NEET UG 2024: नीट के रिवाइज्ड रिजल्ट में छोटी हुई टॉपर्स की लिस्ट, 67 की जगह बचे सिर्फ 17, यहां डायरेक्ट करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI