NEET-UG Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बुधवार को NEET-UG 2022 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस साल नीट परीक्षा में कुल 9.93 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें से 5.63 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. कुल मिलाकर, पासिंग रिजल्ट 56.28 प्रतिशत रहा है. जो पिछले साल के रिजल्ट के लगभग बराबर है. नीट परीक्षा रिजल्ट 2022 में राजस्थान की तनिष्का ने टॉप किया है. वहीं टॉप 50 की लिस्ट में 16 महिला उम्मीदवार हैं. तनिष्का को कुल 715 अंक मिले हैं.


अगर इस साल की कट-ऑफ लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें काफी गिरावट देखने को मिली है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2021 में कट-ऑफ 138 थी, जो कि इस साल 117 रह गई है. वहीं एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों का कट-ऑफ पिछले साल के मुकाबले 108 से घटकर 93 रह गई है. 2020 में, सामान्य उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 147 और रिजर्व कैटेगरी के लिए 113 से अधिक थी. 


टॉप 50 में दिल्ली से 5 कैंडिडेट


एनटीए नीट परीक्षा 2022 पास करने वाले टॉप 50 उम्मीदवारों में, नौ कर्नाटक से हैं. इसके बाद गुजरात और दिल्ली के पांच-पांच उम्मीदवार हैं. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से चार-चार टॉपर है. राजस्थान और महाराष्ट्र से तीन-तीन, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु हरियाणा से 2-2 पंजाब, जम्मू, गोवा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल से एक-एक उममीदवार टॉप 50 में शामिल है.


हिंदी के सफल कैंडिडेट 14 फीसदी


इस साल अंग्रेजी में 78.8 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. हिंदी में 13.82 प्रतिशत उम्मीदवारों ने, साथ ही 7.34 प्रतिशत उम्मीदवारों ने क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा दी थी. इस साल 13.3 फीसदी एससी, 45.08 फीसदी ओबीसी और 4.7 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है. जबकि पिछले साल क्रमश: 13.1 फीसदी, 45.6 फीसदी और 4.6 फीसदी छात्र सफल हुए थे. परीक्षा पहली बार दुबई और कुवैत के शहरों के साथ अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर में आयोजित की गई थी.  


ये भी पढ़ें-


UP Job Alert: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकले कंप्यूटर असिस्टेंट पदों पर शुरू हुए आवेदन, 6 अक्टूबर के पहले कर दें अप्लाई


BPSC Head Teacher Bharti 2022: बिहार हेड टीचर भर्ती के लिए फिर खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, भरे जाएंगे 40 हजार से अधिक पद


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI