NEET UG Topper Tanishka: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के द्वारा 07 सितंबर 2022 को नीट-यूजी 2022 का रिजल्ट जारी किया गया. इस नीट रिजल्ट 2022 में चार उम्मीदवार 99.9997733 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ पहले स्थान पर थे. इस स्थिति में एनटीए ने रैंक देने के लिए नई टाई-ब्रेकर नीति का इस्तेमाल किया. जिसके बाद राजस्थान की तनिष्का को नीट रिजल्ट में पहली रैंक मिली है. पिछले साल भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां  एनटीए ने पहले स्थान पर मौजूद सभी उम्मीदवारों को संयुक्त रूप से पहली रैंक दी थी. तो आइए जानते हैं कि किस फॉर्मूला के तहत तनिष्का को पहला स्थान प्राप्त हुआ और क्या है एनटीए का नया टाई-ब्रेकर नियम.


एनटीए के नए टाई-ब्रेकर नियमों के हिसाब से राजस्थान की तनिष्का को पहली, दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को दूसरी, हृषिकेश नागभूषण गंगुले को तीसरी और कर्नाटक के रुचा पावाशे को चौथी रैंक मिली है. 2017 में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के बाद से तनिष्का ओबीसी कैटेगरी से नीट परीक्षा को टॉप करने वाली पहली उम्मीदवार हैं. 


तो जानते हैं कि क्या है नई टाई-ब्रेकर नीति, जिसका इस्तेमाल कर समान अंक पाने वाले सभी चार उम्मीदवारों को समान रैंक नहीं दिया गया. पिछले साल तक, दो आवेदकों के बीच टाई होने की स्थिति में, एनटीए ने वरीयता क्रम को डिसाइड करने के लिए तीन पॉइंट्स का इस्तेमाल किया था.


1. नीट परीक्षा में जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र) में हाई मार्क्स / पर्सेंटाइल स्कोर पाने वाले उम्मीदवार, 
2. उसके बाद, परीक्षा में रसायन विज्ञान में हाई मार्क्स अंक / पर्सेंटाइल स्कोर पाने वाले उम्मीदवार, उसके बाद,
3. परीक्षा में सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार


साल 2021 में, उपर बताए गए फॉर्मूले के बावजूद, पहले स्थान पर तीन उम्मीदवार थे. इसलिए सभी को पहली रैंक दी गई थी. बता दें कि 2021 में तेलंगाना से मृणाल कुटेरी, दिल्ली से तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र से कार्तिका नायर ने 99.9998057 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. पिछले साल के अनुभवों को देखते हुए इस साल एनटीए ने टाई ब्रेक की स्थिति में 3 पॉइट्स के स्थान पर 9 पॉइंट्स के आधार पर रैंक डिसाइड करने का फैसला किया था. इन्ही 9 पॉइंट्स के आधार पर तनिष्का को पहली रैंक मिली है.


1. जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान) में हाई मार्क्स / पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवार, उसके बाद
2. रसायन विज्ञान में हाइएस्ट मार्क्स / पर्सेंटाइल स्कोर वाला उम्मीदवार, उसके बाद
3. उम्मीदवार जिसने उसके बाद परीक्षा में फिजिक्स में हाई मार्क्स / पर्सेंटाइल स्कोर अंक प्राप्त किए हो
4. परीक्षा में सभी विषयों में सही उत्तरों की तुलना में कम गलत उत्तर देने वाले उम्मीदवार, उसके बाद
5. जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान) में सही प्रतिक्रियाओं के लिए सबसे कम अनुपात वाला उम्मीदवार 
6. रसायन विज्ञान में गलत उत्तरों के मुकाबले सही उत्तर देने वाला उम्मीदवार, उसके बाद
7. ऐसा उम्मीदवार जिसने फिजिक्स में गलत उत्तर के मुकाबले सही उत्तर ज्यादा दिए हों 
8. उम्र में बड़ा उम्मीदवार, उसके बाद
9. बढ़ते क्रम में नीट एप्लीकेशन नंबर


ये भी पढ़ें- 


​UP लेखपाल मेन एग्जाम की फाइनल आंसर-की जारी, यहां करें चेक


BPSC Recruitment 2022: Bihar में निकली असिस्टेंट के 44 पद पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI