NEET UG Result: नीट परीक्षा रिजल्ट एनटीए आज जारी कर देगा. जिसे परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर जाकर देख पाएंगे. परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकेंगे.
इस साल नीट परीक्षा के लिए 20 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिन्हें परीक्षा खत्म होने के बाद से ही नतीजों का बेसब्री से इंतजार था, जो अब समाप्त होने जा रहा है. इस साल नीट परीक्षा का आयोजन दो बार हुआ था, पहली परीक्षा 7 मई को हुई थी. जबकि मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 6 जून 2023 को किया गया था. जिसके बाद पहली परीक्षा के लिए आंसर की चार जून और दूसरी की 11 जून को जारी की गई थीं.
NEET UG Result:13 भाषाओं में परीक्षा
कट ऑफ की बात करें तो पिछले साल नीट यूजी परीक्षा का कट ऑफ 715-117 था. जबकि एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 116-93 रहा था. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने नीट यूजी के लिए न्यूनतम आयु मानदंड में संशोधन किया है, प्रवेश के वर्ष की कट-ऑफ तिथि 31 दिसंबर के बजाय 31 जनवरी निर्धारित की है. नीट यूजी का आयोजन 13 भाषाओं में हुआ था. जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए आप लगातार ABP Live व आधिकारिक साइट से जुड़े रहें.
NEET UG Result: किस तरह देखें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए नीट यूजी रिजल्ट की वेबसाइट neet.nta.nic.in 2023 पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालें.
- स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- UPSC Mains Exam Tips: प्रीलिम्स पास करने के बाद इस मास्टर फार्मूला से करें मेंस एग्जाम की तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI