​​NEET Result 2023 Live​: नीट यूजी 2023 में प्रबंजन और वरुण चक्रवर्ती ने किया टॉप, हासिल किए 99.99 फीसदी नंबर

​NEET UG Result 2023 Live​: ​एनटीए आज नीट 2023 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए. रिजल्ट उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.

ABP Live Last Updated: 13 Jun 2023 10:40 PM
​​NEET Result 2023 Live​: ​ये हैं टॉप पांच टॉपर्स

  • प्रबंजन जे - 720 अंक

  • बोरा वरुण चक्रवर्ती - 720 अंक

  • कौस्तव बाउरी-- 716 अंक

  • प्रांजल अग्रवाल - 715 अंक

  • ध्रुव आडवाणी - 715 अंक

​​NEET Result 2023 Live​: दो टॉपर्स

इस साल नीट यूजी 2023 एग्जाम में तमिलनाडु के प्रबंजन जे व आंध्र प्रदेश के रहने वाले बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 फीसदी के साथ टॉप किया है.

​​NEET Result 2023 Live: आंध्र प्रदेश के वरुण बोरा ने नीट यूजी 2023 में किया टॉप

 ​​NEET Result 2023 Live: आंध्र प्रदेश के वरुण बोरा ने नीट यूजी 2023 की परीक्षा में टॉप किया है.

​​NEET Result 2023 Live​: रिजल्ट जारी

एनटीए ने नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

​​NEET Result 2023 Live​: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉग इन विवरण दर्ज करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें.

  • परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • रिजल्ट चेक करें.

  • पेज डाउनलोड करें.

​​NEET Result 2023 Live​: किस समय आ सकता है रिजल्ट

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीट यूजी एग्जाम का रिजल्ट रात 10 बजे के बाद आएगा.

​​NEET Result 2023 Live​: 6 जून को भी हुई परीक्षा

मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 6 जून 2023 को किया गया था.

​​NEET Result 2023 Live: फाइनल आंसर की

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी फाइनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका अभ्यर्थियों को नहीं देगा.

​​NEET Result 2023 Live​: कैसे हुई थी परीक्षा

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड में किया गया था. 

​​NEET Result 2023 Live​: टॉपर्स लिस्ट

नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ ही एनटीए टॉपर्स लिस्ट और श्रेणी-वार कट-ऑफ पर्सेंटाइल रैंक जारी करेगा. 

​​NEET Result 2023 Live​: नेगेटिव मार्किंग भी

नीट यूजी एग्जाम में सही जवाब पर 4 अंक मिलेंगे. जबकि गलत जवाब देने पर 1 अंक कट जाएगा. यदि किसी सवाल को उम्मीदवार ने छोड़ा है तो उस पर शून्य अंक दिए जाएंगे.

​​NEET Result 2023 Live​: कैसे देख पाएंगे रिजल्ट

नीट यूजी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.

​​NEET Result 2023 Live​: यहां देख पाएंगे रिजल्ट

  • neet.nta.nic.in 

  • ntaresults.nic.in 

​​NEET Result 2023 Live​: इतने केंद्र पर हुई थी परीक्षा

नीट 2023 परीक्षा 7 मई को 499 शहरों में स्थित 4,097 विभिन्न केंद्रों पर 20,87,449 यूजी मेडिकल उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा मणिपुर राज्य के उम्मीदवारों के लिए अलग से आयोजित हुई थी.

​​NEET Result 2023 Live​: कितनी भाषाओं में हुई परीक्षा

नीट परीक्षा का आयोजन इस साल 13 अलग-अलग भाषाओं में हुए था. जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी,मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तेलुगु,तमिल और उर्दू शामिल हैं.

​​NEET Result 2023 Live​: 20.87 लाख ने किया आवेदन

इस साल परीक्षा के लिए 20.87 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. 

​​NEET Result 2023 Live​: कब आएगा रिजल्ट?

विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के नतीजे रात्रि 10 बजे के बाद जारी किए जाएंगे. हालांकि अभी निर्धारित समय की कोई जानकारी नहीं है. 

बैकग्राउंड

NEET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज NEET 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार रिजल्ट को आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं. बता दें कि देश में मणिपुर को छोड़कर मेडिकल प्रवेश परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित की गई थी. मणिपुर के 8,753 उम्मीदवारों के लिए राज्य की राजधानी इंफाल समेत 11 शहरों में छह जून को परीक्षा हुई. 7 मई और 6 जून दोनों NEET परीक्षाओं के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गईं. जिन पर मिली आपत्तियों के बाद अब फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा के लिए 20.87 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. 7 मई को देश भर के 499 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में स्थित 4097 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.


ऐसे करें चेक



  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  2. होम पेज पर मौजूद एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  3. फिर लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  4. अब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  5. इसके बाद रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  6. आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.