NEET UG Result 2023: नीट यूजी एग्जाम में इन छात्रों ने किया टॉप, यहां क्लिक कर चेक करें टॉपर्स लिस्ट
NEET UG Toppers List 2023: नीट यूजी 2023 परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं. इस वर्ष परीक्षा में दो छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है.
![NEET UG Result 2023: नीट यूजी एग्जाम में इन छात्रों ने किया टॉप, यहां क्लिक कर चेक करें टॉपर्स लिस्ट NEET UG Toppers List 2023 check here NEET 2023 Result neet.nta.nic.in NEET UG Result 2023: नीट यूजी एग्जाम में इन छात्रों ने किया टॉप, यहां क्लिक कर चेक करें टॉपर्स लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/4c8ef315ea2299488668fcd193fff7891686676940923349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं. इस साल पहले स्थान पर दो उम्मीदवार रहे हैं. जिनमें से एक उम्मीदवार प्रबंजन जे तमिलनाडु के रहने वाले हैं. जबकि दूसरे टॉपर बोरा वरुण चक्रवर्ती आंध्र प्रदेश के निवासी हैं. दोनों ही छात्रों ने 720 में से 720 नंबर हासिल किए हैं.
बता दें कि नीट यूजी 2023 की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए कुल 11,45,976 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. इस साल तमिलनाडु के 4 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. मणिपुर को छोड़कर प्रवेश परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी. मणिपुर के छात्रों के लिए यह परीक्षा 6 जून को देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 11 शहरों में हुई थी.
ये हैं टॉपर्स
- प्रबंजन जे - 720 अंक
- बोरा वरुण चक्रवर्ती - 720 अंक
- कौस्तव बाउरी-- 716 अंक
- प्रांजल अग्रवाल - 715 अंक
- ध्रुव आडवाणी - 715 अंक
- सूर्य सिद्धार्थ एन (715)
- श्रीनिकेत रवि (715)
- स्वयं शक्ति त्रिपाठी (715)
- वरुण स (715)
- पार्थ खंडेलवाल (715)
- आशिका अग्रवाल (715)
- सायन प्रधान (715)
- हर्षित बंसल (715)
- शशांक कुमार (715)
- कंचन गेयंथ रघु राम रेड्डी (715)
- शुभम बंसल (715)
- भास्कर कुमार (715)
- देव भाटिया (715)
- अर्नब पति (715)
- शशांक सिन्हा (715)
13 भाषा में हुई परीक्षा
इस साल नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में हुआ था.
यह भी पढ़ें- NEET Result 2023 Live: नीट यूजी 2023 में प्रबंजन और वरुण चक्रवर्ती ने किया टॉप, हासिल किए 99.99 फीसदी नंबर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)