(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NEST 2023: नतीजे जारी, इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से कर लें चेक, ये रहा डायरेक्ट लिंक
NEST Result 2023 Out: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2023 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
NEST Result 2023 Released: एनईएसटी परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम में भाग लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन्हें चेक कर सकते हैं. नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2023 के नतीजे देखने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता इस प्रकार है – nestexam.in. इसके साथ ही अथॉरिटीज ने सेक्शन वाइज मिनिमम एडमिसेबल स्कोर (SMAS) भी रिलीज कर दिया है. दोनों ही चीजें आधिकारिक वेबसाइट से चेक की जा सकती हैं. ये भी जान लें कि रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालना होगा.
इस डेट पर हुआ था एग्जाम
एनईएसटी परीक्षा 2023 एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जिसका आयोजन 24 जून के दिन किया गया था. ये एक ऑनलाइन परीक्षा थी जो दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित हुई थी और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2.30 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित की गई थी.
इस डेट पर आयी थी आंसर-की
नेस्ट परीक्षा 2023 की आंसर-की सभी विषयों के लिए यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स के लिए 26 जून के दिन रिलीज की गई थी. इन पर 28 से 30 जून के बीच ऑब्जेक्शन आमंत्रित किए गए थे. मिनिमम एडमिसेबल पर्सेंटाइल जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 90 से ज्यादा, ओबीसी के लिए 90 या इसके समकक्ष और आरक्षित श्रेणी के लिए ये 60 या इससे ज्यादा रहा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nestexam.in पर.
- यहां होमपेज पर आफको Check merit list नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज आपके स्क्रीन पर दिखेगा.
- इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और आगे के लिए सेव कर लें.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: MP में निकले कॉन्सटेबल के 7 हजार से ज्यादा पद पर करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI