NHM Rajasthan Community Health Officer Answer Key 2020: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान {NHM Rajasthan} ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर {CHO} भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जो कैंडिडेट्स  NHM Rajasthan CHO भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स यदि चाहे हैं तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


NHM Rajasthan Community Health Officer Answer Key 


जो कैंडिडेट्स ऑफिशियल आंसर की के किसी उत्तर से असंतुष्ट है वे अपने ऑब्जेक्शन 17 नवंबर 2020 को 11.00 बजे सुबह तक भेज सकते हैं. कैंडिडेट्स अपने ऑब्जेक्शन केवल निर्धारित फ़ॉर्मेट में ही भेजें. अन्य किसी प्रकार के फ़ॉर्मेट में भेजे गए ऑब्जेक्शन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.


एनएचएम राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा 10 नवंबर 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था.  इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के थे. सभी प्रश्नों के चार विकल्प थे. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूंछे गए थे.


विदित है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान (NHM Rajasthan) में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 6310 रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे.  इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 सितंबर 2020 को शुरू की गई थी. तथा कैंडिडेट्स अपने ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते थे. जो कैंडिडेट्स जीएनएम, बीएससी {कम्युनिटी हेल्थ, नर्सिंग} या बीएएमएस की डिग्री रखते हों और उनकी आयु 45 साल से अधिक न हो. वे अप्लाई कर सकते थे.  इसके साथ ही आवेदक को 400 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में भी जमा करना था.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI