NIACL AO Result 2021: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें पूरी डिटेल्स
NIACL AO Result 2021: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (The New India Assurance Company Limited) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.
NIACL AO Result 2021: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (The New India Assurance Company Limited) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा अक्टूबर महीने में आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- newindia.co.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
एनआईएसीएल की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 300 पदों पर भर्तियां होनी है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 21 सितंबर 2021 तक का समय दिया गया था. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 अक्टूबर 2021 को जारी किए गए थे. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के माध्यम से वैकेंसी की पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं.
ऐसे देखे रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर RECRUITMENT के लिंक पर जाएं.
अब Recruitment of Administrative Officers (Scale-I) Generalists, 2021 की ऑप्शन पर क्लिक करें.
फेज 1 का रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर जाएं.
अब एक रिजल्ट का पीडीएफ फाइल खुलकर सामने आएगा.
इसमें अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
परीक्षा पैटर्न जानें
फेज 1 के पेपर में रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता और मात्रात्मक योग्यता सहित परीक्षण के प्रश्न पूछे गए थे. अधिकतम अंक 100 है और समय अवधि 60 मिनट या 1 घंटा रखा गया था. उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा तय किए जाने वाले पास अंक प्राप्त करके प्रत्येक परीक्षा / अनुभाग में पास होना होगा. कंपनी द्वारा तय की गई प्रत्येक श्रेणी में पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
IIT Jobs 2021: आईआईटी कानपुर में विभिन्न पदों पर जल्द करें आवेदन, कुछ ही दिन है बाकी
NFL Recruitment 2021: एनएफएल में जूनियर इंजीनियर सहित कई पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट नजदीक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI