NID DAT Result 2020 Declared: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने बैचलर ऑफ डिजाइन और ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइन आदि में एडमीशन के लिये होने वाले डिजाइन एप्टीट्यूट टेस्ट का परिणाम आज घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट जिन्होंने यह परीक्षा दी है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. ऐसा करने के लिये उन्हें एनआईडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.


एनआईडी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.admissions.nid.edu. इस साइट पर जाकर जो भी विवरण आपसे मांगा गया है, वह सही-सही डालकर आप अपना परिणाम देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एनआईडी, डिजाइन के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिये बहुत ही प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट है. यहां चयन आसानी से नहीं होता.


इस ऑल इंडिया लेवल टेस्ट को बड़ी संख्या में बच्चे देते हैं पर कुछ का ही सेलेक्शन होता है. चयन होने के बाद वे इस प्रेस्टीजियस इंस्टीट्यूट के कोर्स में इनरोल करा सकते हैं. यह एक प्रवेश परीक्षा है, जिसे पार करने पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में पढ़ाई करने का अवसर मिलता है.


ऐसे देखें परिणाम –


एनआईडी डीएटी 2020 परिणाम देखने के लिये सबसे पहले एनाईडी की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.admissions.nid.edu पर जाएं. वहां होमपेज पर लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा  ‘Click here to view B.Des./GDPD DAT Prelims 2020results’ इस लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा.


इसके बाद वो आपसे आपके जरूरी क्रेडेंशियल्स मांगेंगे. सभी जानकारी सही-सही भरें और सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही एनआईडी डीएटी 2020 परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा. रिजल्ट देखें कि आप चयनित हुए हैं या नहीं और चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं. कई लोग इसे भविष्य के लिये संभालकर रख लेते हैं. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिये एनआईडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI