NIOS 10th 12th Result 2020: NIOS 10वीं, 12वीं के नतीजे 7 अगस्त तक हों घोषित- सुप्रीम कोर्ट
NIOS 10th 12th Result 2020: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजे 7 अगस्त तक जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आया निर्देश.
NIOS 10th 12th Result 2020 Date update: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 7 अगस्त तक घोषित करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनवाई के दौरान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS ) को निर्देश देते हुये कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके यहां चालू शैक्षणिक सत्र के नतीजे की घोषणा 7 अगस्त 2020 तक हो जाए. यह फैसला न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की तीन सदस्यों वाली पीठ ने दिया.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने सुप्रीम कोर्ट की इस पीठ को बताया कि वह एनआईओएस की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा को कैंसिल कर दिया है. इससे संबंधित अधिसूचना 10 जुलाई 2020 को ही जारी कर दी गई है. संस्थान ने बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से इसके लिए पहले नया कार्यक्रम तैयार किया गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने इन याचिकाओं के बाद 10 जुलाई 2020 को अधिसूचना जारी कर दी थी. इसलिए अब इन याचिकाओं में विचार करने लिए कुछ भी नहीं बचा है सिवाय इसके कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (NIOS) यह सुनिश्चित करे कि चालू शैक्षणिक सत्र के लिए 10वीं (माध्यमिक) और 12वीं (उच्चतर माध्यमिक) कक्षा का रिजल्ट 7 अगस्त 2020 तक घोषित कर दिए जायें.
क्या था मामला ?
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के 10वीं और 12वीं कक्षा की पेंडिंग परीक्षाओं को कैंसिल करने और इनके रिजल्ट जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस याचिका में परीक्षा और उसके रिजल्ट पर निर्देश देने का अनुरोध किया गया था.
हालांकि इसके पहले ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मार्च 2020 की 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को 17 जुलाई, 2020 से कराने का कार्यक्रम रद्द किया जाता है.
गौरतलब है कि NIOS की परीक्षा के लिए कुल 3.67 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 2.10 लाख स्टूडेंट्स और 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 1.5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI