(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NIOS 10th, 12th Result 2021: एनआईओएस 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी, यहां से करें चेक
NIOS 10th 12th results 2021: एनआईओएस ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने इस वर्ष के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की पारीक्षा में शामिल हुए थे. वे results.nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
NIOS 10th 12th results 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने इस वर्ष के लिए कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स 10 वीं या 12 वीं परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने से संबंधित रिजल्ट एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स एनआईओएस 10वीं,12वीं परीक्षा का रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं. रिजल्ट संबंधी जानकारी NIOS के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके दी गई.
बतादें कि एनआईओएस की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक आयोजित हुई थी. हालांकि यह परीक्षा अक्टूबर और नवंबर 2020 में आयोजित की जानी थी.
NIOS 10th 12th Result 2021: यूं करें चेक
- एनआईओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं.
- उसके बाद होम पेज पर Public Examination Result for Oct 2020 - Sec and Sr Sec exams held in Jan/Feb 2021 के लिंक के नीचे दिए गए Check Result के लिंक पर क्लिक करें.
- जो नया टैब खुले उस पर अपना एनरोलमेंट नंबर डालें. उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- कैंडिडेट्स इसका प्रिंट आउट लेकर रखलें.
विदित है कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान {NIOS} ने माध्यमिक {10th} और उच्चतर माध्यमिक {12th} कक्षा की जनवरी-फरवरी, 2021 में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) 15 जनवरी 2021 को जारी किया था. यह एडमिट कार्ड NIOS की ऑफिशियल पोर्टल, sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध कराया गया था. एनआईओएस {NIOS} ने थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI