नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS), आज या कल में NIOS 10वीं और NIOS 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.


विदित है कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग NIOS एक वर्ष में दो बार यानि अप्रैल - मई और अक्टूबर - नवंबर के महीनों में परीक्षाओं का आयोजन करवाता है. वर्ष 2019 में एनआईओएस अक्टूबर परीक्षा 2019, अक्टूबर महीने में प्रारम्भ होकर नवंबर के प्रथम सप्ताह में संपन्न हुई.

सामान्य ट्रेंड के अनुसार NIOS 10वीं अक्टूबर परीक्षा परिणाम एवं NIOS 12वीं अक्टूबर परीक्षा परिणाम 5 या 6 दिसम्बर को घोषित किया जाता है. परिणाम स्वरूप यह संभावना की जा सकती है कि NIOS 10वीं, NIOS 12वीं अक्टूबर परीक्षा परिणाम आज घोषित हो सकता है.


एनआईओएस 10वीं, एनआईओएस 12वीं का रिजल्ट एक बार घोषित होने के बाद सभी सम्बंधित छात्र अपना परिणाम NIOS के रिजल्ट पोर्टल@ nios.ac.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं.


इस वर्ष अक्टूबर नवंबर में होने वाली एनआईओएस 10वीं और एनआईओएस 12वीं की परीक्षा में लगभग 3.5 लाख छात्र शामिल हुए थे. NIOS 10वीं और NIOS 12वीं अक्टूबर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र परीक्षा परिणाम का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


एनआईओएस 10वीं और एनआईओएस 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें


सर्वप्रथम NIOS के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल@results.nios.ac.in को लॉग इन करें. इसके बाद NIOS October Exam Results 2019 पर क्लिक करें. आवश्यक जानकारी को सम्बंधित कालम में भरें, तत्पश्चात सबमिट करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI