NIOS Class 10th & 12th Result 2023 Out: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग ने क्लास दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एनआईओएस की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – nios.ac.in. इसके साथ ही इस वेबसाइट से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है – results.nios.ac.in.


इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम


रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है. इसके साथ ही नतीजे देखने के लिए किन स्टेप्स को फॉलो करना है ये भी आप आगे चेक कर सकते हैं. एनआईओएस अप्रैल सेशन का आयोजन क्लास दस और बारह के लिए 6 अप्रैल से 8 मई 2023 के बीच किया गया था. इसी के नतीजे अब जारी हुए हैं.


इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nios.ac.in पर या results.nios.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर NIOS Resut 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल जैसे रोल नंबर वगैरह डालना होगा.

  • पूछे गए डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • ये आगे आपके काम आ सकता है.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


मार्कशीट पर ये डिटेल कर लें चेक


एनआईओएस मार्कशीट पर कैंडिडेट्स को ये डिटेल चेक करने चाहिए. जैसे कैंडिडेट का नाम, डेट ऑफ बर्थ, इनरोलमेंट नंबर, कोर्स/क्लास, एग्जामिनेशन शेड्यूल, टोटल मार्क्स, क्वालीफाइंग मार्क्स, मदर्स नेम, फादर्स नेम वगैरह. अन्य किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. किसी और माध्यम से मिल सूचना पर यकीन न करें. 


यह भी पढ़ें: UP बोर्ड 9वीं से 12वीं के सिलेबस में किया गया बदलाव 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI