बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020: ऑफिशियल अपडेट
बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स यह भलीभांति जानलें कि मैट्रिक रिजल्ट को घोषित करने की तिथि और समय के बारे में कोई आधिकारिक सूचना अभी जारी नहीं की गई है. हालांकि कुछ दिन पहले बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह बताया था कि लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो जाने के बाद रिजल्ट 4 से 5 दिनों में घोषित किये जायेंगें.
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
आप को बतादें कि बिहार बोर्ड 10वीं की उत्तर पुस्तकाओं का मूल्यांकन समाप्त हो गया है. प्रत्येक जिले के सर्वाधिक अंक पाने वाले स्टूडेंट्स की कापियों को बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा मंगवा ली गई हैं. जो कि कुछ दिनों पूर्व बिहार बोर्ड के पटना कार्यालय में पहुँच भी गई हैं. बोर्ड के सूत्रों से पता चला है कि टॉपर्स की कापियां चेक कर ली गई है. उनका वेरीफिकेशन भी करवा लिया गया है. मेरिट लिस्ट तैयार हो गई है. रिजल्ट घोषित करने के पहले की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. इसके बाद बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया जायेगा. उम्मीद है कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट शनिवार या रविवार तक जारी किया जा सकता है.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहाँ पर किया जायेगा जारी
विभिन्न सोशल और एजुकेशन साईट तथा सोशल मीडिया पर बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे को आज शाम 6 बजे तक जारी करने की बात कही जा रही है. परन्तु आपको बताते चलें कि अभी तक बिहार बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की तिथि और समय के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बोर्ड के अनाधिकृत परन्तु विश्वसनीय सोत्रों से पता चला है कि बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे अगले एक या दो दिनों में घोषित किये जा सकते हैं. यह रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल साईट तथा इसके द्वारा अधिकृति साईट पर जारी किया जायेगा.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट के लिए अधिकृति वेबसाइट
ये साईट निम्नलिखित हैं.
- biharboardonline.bihar.gov.in
- biharboard.online
- onlinebseb.in
- bsebresult.online
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI