CUCET Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. एजेंसी ने आंसर की और स्कोर कार्ड भी जारी किए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और cucet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड और आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड CUCET फाइनल आंसर-की 2021 और उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराए गए ऑब्जेक्शन के आधार पर तैयार किया गया है. क्वालीफाई हुए कैंडिडेट्स अब देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न अंडर ग्रेजुएट, इंटीग्रेटेड और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे. गौरतलब है कि परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में 15, 16, 23 और 24 सितंबर को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी.
CUCET परिणाम 2021 कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और cucet.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध 'न्यूज एंड इवेंट्स' सेक्शन में जाएं.
- उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “CUCET 2021 स्कोर कार्ड.”
- लॉग इन करने के लिए आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.
इस सप्ताह के अंत तक काउंसलिंग शेड्यूल जारी होगा
उम्मीदवार ध्यान दें कि NTA इस सप्ताह के एंड तक CUCET 2021 काउंसलिंग शेड्यूल घोषित कर सकती है. ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI