NTA Graduate Pharmacy Aptitude Test GPAT 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (Graduate Pharmacy Aptitude Test -GPAT 2021) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. GPAT 2021 रिजल्ट 19 मार्च को देर रात घोषित किये गए. इसी के साथ  स्कोर कार्ड भी जारी किये हैं. जो कैंडिडेट्स एनटीए द्वारा आयोजित ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट, gpat.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.GPAT 2021 स्कोर कार्ड चेक करने के लिए, परीक्षार्थियों को  खुद के एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (NTA GPAT-2021) की प्रोविजनल आंसर की 8 मार्च को जारी किया था. उसके बाद प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद एनटीए ने  18 मार्च को फाइनल आंसर की जारी की.




GPAT 2021 रिजल्ट: ऐसे करें चेक




  • GPAT 2021 रिजल्ट {स्कोर कार्ड} चेक करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिए गए GPAT 2021 स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया टैब खुलेगा. यहां पर परीक्षार्थी लॉगइन क्रेडेंशियल, यानी कि एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें.

  • सबमिट करते ही आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर आ जायेगा.


 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 27 फरवरी, 2021 को किया था. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक थी.


ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट में कुल 500 अंकों के 125 प्रश्न पूछे गए थे. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) थी इसके लिए कुल के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 47,942 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड हुए थे, जिसमें से 45,504 परीक्षार्थियों परीक्षा दी थी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI