एनटीए ने जारी किए इलाहाबाद हाई कोर्ट एआरओ और आरओ भर्ती परीक्षा के परिणाम
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आरओ, एआरओ और कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए हुई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं.
![एनटीए ने जारी किए इलाहाबाद हाई कोर्ट एआरओ और आरओ भर्ती परीक्षा के परिणाम NTA has released the results of Allahabad High Court ARO and RO recruitment exam एनटीए ने जारी किए इलाहाबाद हाई कोर्ट एआरओ और आरओ भर्ती परीक्षा के परिणाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/006c79e0ebd4cba3c3b5ce8085b893d1_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) आरओ यानी समीक्षा अधिकारी, एआरओ यानी सहायक समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था और परिणाम के इंतजार में थे वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) recruitment.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.
एनटीए की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में आरओ, एआरओ और कंप्यूटर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर, 2021 और जनवरी, 2022 में किया गया था. इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों पर 411 उम्मीदवारों का चयन किया जाना था और इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) अगस्त 2021 में जारी किया गया था. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के बारे में जल्द ही जानकारी प्रदान की जायेगी. आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी की गई सूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड (Scorecard) हार्ड कॉपी के रूप में पोस्ट या ईमेल के माध्यम से नहीं भेजी जायेगा. अतिरिक्त निजी सचिव (अंग्रेजी), अतिरिक्त निजी सचिव (हिंदी), समीक्षा अधिकारी (हिंदी) और समीक्षा अधिकारी (उर्दू) के परिणाम इन परीक्षाओं के दूसरे चरण के पूरा होने के बाद जारी किए जायेंगे. उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रख सकते है.
ऐसे उम्मीदवार देख सकते हैं अपना परिणाम
- सबसे पहले उम्मीदवार को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाना होगा.
- फिर होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित पद के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉगिन करें.
- अब उम्मीदवार के सामने की स्क्रीन पर उनका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा.
- परिणाम को चेक कर के उम्मीदवार डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा सकते है.
कड़े संघर्ष और दो बार असफलता का सामना करने के बाद प्रदीप बने आईएएस
इस प्रकार जमशेदजी टाटा ने की टाटा ग्रुप की शुरुआत, जानें कई अनसुनी बातें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)