NTA JEE Main 2021 Paper 2 Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने फरवरी सत्र के NTA JEE Main पेपर-2 का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है. एनटीए ने JEE Main 2021 रिजल्ट के साथ-साथ पेपर-2 की फाइनल आंसर-की भी जारी की है. जेईई मेन 2021 फरवरी सेशन के पेपर-2 परीक्षा के परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जिन स्टूडेंट्स ने जेईई मेन 2021 फरवरी सेशन के पेपर-2 परीक्षा में भाग लिया था, वे Jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट (स्कोर कार्ड) चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट चेक करने के लिए, स्टूडेंट्स को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल, यानी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा.
बीआर्क पेपर में तेलंगाना के जोसयुला वेंकट आदित्या और बी प्लानिंग पेपर में महाराष्ट्र के जाधव आदित्या सुनिल ने 100-100 परसेंटाइल हासिल कर टॉप किया है. जेईई मेन 2021 पेपर- 2 बी आर्क व बी प्लानिंग कोर्स में एडमिशन के लिए यह पेपर होता है.
ज्ञात है कि जे ई ई मेन पेपर 1 परीक्षा के नतीजे 8 मार्च 2021 को घोषित किए गए थे. जबिक फाइनल 'आंसर की' एक दिन पहले यानी 7 मार्च को जारी की थी.
जेईई मेन 2021 के पेपर-2 की परीक्षा में इतने स्टूडेंट्स हुए शामिल
जेईई मेन 2021 के पेपर-2 ए (बीआर्क) व पेपर 2 बी (बी प्लानिंग) की परीक्षा का 23 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी. जेईई मेन 2021 की परीक्षा 13 भाषाओं में हुई थी. बीआर्क पेपर के लिए 59962 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 48836 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, बी.प्लानिंग पेपर के लिए 25810 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 19352 ने परीक्षा में हिस्सा लिया.
जेईई मेन 2021 के पेपर-2 की परीक्षा दो सेशन –फरवरी और मई में होगी. फरवरी और मई सत्र जेईई मेन 2021 परीक्षा के बाद जेईई मेन पेपर-2 में बेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों की रैंक जारी की जाएगी.
आपको बता दें कि इस बार से JEE Main की परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जायेगी. पहले सत्र की परीक्षा फरवरी में हुई. दूसरे सत्र की परीक्षा 15,16,17, 18 मार्च 2021 को होगी. चारों चरणों की परीक्षाएं निम्नलिखित प्रकार से आयोजित होगी.
NTA JEE Main 2021 के चारों सत्र की परीक्षा तिथियां
- जेईई परीक्षा 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा - 23,24,25, 26 फरवरी 2021
- जेईई परीक्षा 2021 मार्च सत्र की परीक्षा- 15,16,17, 18 मार्च 2021
- जेईई परीक्षा 2021 अप्रैल सत्र की परीक्षा - 27,28,29, 30 अप्रैल 2021
- जेईई परीक्षा 2021 मई सत्र की परीक्षा - 24,25,26 27, 28 मई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI