NTA JEE Main Answer key 2020 Released: एनटीए ने जेईई मेन एग्जाम की आंसर की घोषित कर दी है. इस आंसर की को आप जेईई की आधिकारिक पोर्टल या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आंसर की के साथ ही प्रश्न पत्र भी जारी किए हैं. परीक्षार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ की मदद से इसे भी डाउनलोड कर सकते हैं.


विदित हो कि जेईई मेन 2020 परीक्षा को 6 से 9 जनवरी 2020 के मध्य आयोजित किया गया था. इस परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाना है. जेईई परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर 2019 को शुरू हुई थी. JEE Main परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2019 थी. जेईई मुख्य परीक्षा 2020 के लिए कुल 11,18,673 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. भारत के अलावा बहरीन, शारजाह,काठमांडू, मस्कट, कोलंबो, दोहा, रियाध, और सिंगापुर में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

ज्ञातव्य है कि परीक्षार्थियों के लिए जेईई मेन आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प भी दिया गया है. जिन परीक्षार्थियों को किसी प्रश्न के उत्तर पर आपति है तो वे 13 जनवरी 2020 से 15 जनवरी 2020 सुबह 11.50 बजे तक आपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी को 1000 रुपए प्रति आपत्ति के हिसाब से शुल्क भुगतान करना होगा. यदि परीक्षार्थियों की आपत्ति सही पाई जाती है तो उनके द्वारा दिया गया शुल्क वापस कर दिया जायेगा.

JEE Main answer key link: एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से चेक करें

JEE Main answer key link: एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के द्वारा चेक करें.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI