नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार DAVV अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) प्रवेश परीक्षा परिणाम 2021 को आधिकारिक वेबसाइट davv.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. DAVV 2021 CET 31 अगस्त और 4 सितंबर को आयोजित किया गया था. DAVV CET परिणाम 2021 को स्कोर कार्ड के रूप में जारी किया गया है.


आवेदन नंबर दर्ज कर चेक करें परिणाम


DAVV CET 2021 परिणाम और स्कोर कार्ड डाउनलोड और एक्सेस करने के लिए, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड, या आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करना होगा. 26 सितंबर को जारी NTA के बयान में कहा गया है कि, “परीक्षा के ओवरऑल रैंक के साथ परिणाम अब davv.nta.ac.in पर होस्ट किए गए हैं. उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और अपना स्कोर कार्ड / डाउनलोड / प्रिंट कर सकते हैं. ”


DAVV CET 2021 परिणाम, स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट davv.nta.ac.in पर जाएं.

  • डेजिग्नेटेड टैब - 'DAVV-2021 स्कोरकार्ड' पर क्लिक करें.

  • नेक्स्ट विंडो पर - आवश्यक टैब चुनें - DAV यूजी 2021 या DAV पीजी 2021.

  • अगली विंडो पर आवेदन संख्या, पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें.

  • साइन इन करें और DAVV CET परिणाम 2021 डाउनलोड करें.


क्वालीफाई कैंडिडेट्स काउंसलिंग प्रक्रिया में होंगे शामिल


बता दें कि DAVV कट-ऑफ 2021 को पूरा करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय में सीट हासिल करने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. DAVV प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में भारत भर के  17 शहरों में 59 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप में आयोजित किया गया था, जिसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQs) शामिल थे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan BSTC  Result 2021: आज दोपहर 1 बजे जारी होगा राजस्थान प्री D.El.Ed परीक्षा परिणाम 2021


AP PGECET 2021 : आंध्र प्रदेश PGECET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां चेक करें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI