DUET Results Declared For PG & PhD Course: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने डीयूईटी परीक्षा 2022 का रिजल्ट (DUET Result 2022) घोषित कर दिया है. ये नतीजे दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा के हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने डीयूईटी पीजी और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए ये एग्जाम दिया हो, वे नतीजे देखने के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – nta.ac.in
इस डेट पर हुआ था एग्जाम
बता दें कि डीयूईटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर 2022 के दिन देशभर के 28 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. एग्जाम में मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस आए थे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा पास कर ली है, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी के उन विषयों के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिनमें उन्होंने एग्जाम दिया हो. डिटेल जानने के लिए डीयू एडमिशन पोर्टल पर जा सकते हैं. वहीं पीजी रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
ऐसे चेक करें डीयूईटी पीजी रिजल्ट 2022
- डीयूईटी पीजी रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, यानी nta.ac.in.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा DUET PG Result. इस पर क्लिक करके आप अपना स्कोरार्ड चेक कर सकते हैं.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें.
- अब सबमिट का बटन दबा दें.
- अगले पेज पर View Score Care बटन क्लिक करें. इतना करते ही आपका डीयूईटी पीजी स्कोर कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- जहां डीयू के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा के स्कोर को देखा जाएगा. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस साल पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए डीयूईटी स्कोर को ही मान्यता दी है.
नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC CDS I परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI