CUET PG Result 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) की फाइनल आंसर की 24 सितंबर यानी शनिवार को जारी कर दी है. सीयूईटी पीजी 2022 के रिजल्ट को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा, विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के पोस्ट ग्रेजुएट के परिणाम 26  सितंबर शाम 4 बजे तक घोषित किए जाएंगे. 


परीक्षा का आयोजन एनटीए ने 1 सितम्बर से 12 सितम्बर के मध्य कराया था. परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी को 16 सितंबर, 2022 को जारी कर दिया गया था. उम्मीदवारों को 18 सितंबर, तक का समय उत्तर कुंजी पर आपत्ति के लिए दिया गया था.


एनटीए ने 24 सितंबर को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG ) की अंतिम उत्तर कुंजी को जारी कर दिया था. इसके बाद से छात्रों का इंतजार और बेसब्री से बढ़ गया है. सीयूईटी-पीजी एग्जाम देने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 


जानें अन्य डिटेल्स 
इस परीक्षा के माध्यम से करीब 90 यूनिवर्सिटी में दाखिले होने है. सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा का आयोजन मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन फॉर्मेट में कराया गया था. इस परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर ही छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलेगा. 


रिजल्ट चेक करने के स्टेप



  • सबसे पहेल सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर आपको CUET PG Result 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • यहां पर लॉगिन क्रेडेंशियल को फिल करिए और सब्मिट कर दीजिए.

  • अब आप अपनी स्क्रीन पर रिजल्ट देख पाएंगे.

  • रिजल्ट को चेक करिए और इसे डाउनलोड कर लीजिए.

  • रिजल्ट की हार्ड कॉपी प्रिंट कर लीजिए.


ये भी पढ़ें-


IOCL Recruitment 2022: आईओसीएल में 56 गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


​​UPSC Recruitment 2022: UPSC ने निकाली प्रॉसिक्यूटर सहित 52 पद पर वैकेंसी, जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI