NTSE Result: एनटीएसई पीटी व NMMSS का रिजल्ट जारी, भवभूति देव ने किया टॉप
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 स्टेज-I (एनटीएसई पीटी) और NMMSS का रिजल्ट हुआ जारी, ऑफिशियल वेबसाइट से करें चेक....
NTSE Stage-I Result 2020: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 (एनटीएसई स्टेज -1) और राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा 2020 (एनएमएमएसएस-NMMSS) का रिजल्ट जारी कर दिया गया. यह रिजल्ट एससीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. परीक्षार्थी इसे यहाँ से चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट राज्यवार दिया गया है. परीक्षार्थी जिस राज्य से परीक्षा दिए हैं वे संबंधित राज्य की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट नीचे दिए लिंक के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं.
NTSE PT and NMMSS Exam Result 2020
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा ली गयी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज -1 का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. एनटीएसई स्टेज -1 की परीक्षा में कुल 736 विद्यार्थी पास हुए हैं. ये एनटीएसई स्टेज फर्स्ट में उत्तीर्ण विद्यार्थी अब एनसीईआरटी द्वारा ली जाने वाली एनटीएसई स्टेज -2 में शामिल होंगे.
वहीँ एनएसएमएसएस (राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा 2020-NMMSS) में प्रदेशभर के कुल 4300 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है. आपको बतादें कि एनएसएमएसएस की परीक्षा में केवल एक ही चरण होते हैं. जो छात्र-छात्रायें इस परीक्षा में सफल होती हैं उन्हें कक्षा 9वीं से से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए सालाना 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं. इस परीक्षा में के आठवीं के बच्चे ही इसमें शामिल हो सकते हैं.
एनटीएसई परीक्षा स्टेज सेकेंड
एनटीएसई के फर्स्ट स्टेज की परीक्षा में सफल परीक्षथी को सेकेंड स्टेज की परीक्षा में शामिल किया जाता है. जो परीक्षार्थी सेकेंड स्टेज, जिसे मुख्य परीक्षा भी कह सकते हैं, की परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जायेगी. एनटीएसई में नौवीं पास करने के बाद छात्र शामिल होते हैं. एससीईआरटी के निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के कारण रिजल्ट जारी करने में थोड़ी देरी हुई.
एनटीएसई स्टेज -1 कटऑफ मार्क्स
कोटि | कटऑफ |
सामान्य | 129 |
पिछड़ा वर्ग | 118 |
अनुसूचित जनजाति | 120 |
आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग | 77 |
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा
टॉप-3 जिले, जहां से सबसे ज्यादा छात्र हुए सफल
जिला | सफल विद्यार्थी |
पटना | 263 |
मधुबनी | 234 |
पूर्वी चंपारण | 225 |
टॉप-3 में छात्र
- भवभूति देव, मध्य विद्यालय बरदाहा अररिया
- मोहित कुमार, मध्य विद्यालय तेनूआज नटवार रोहतास
- विकास कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारा कुर्था अरवल
टॉप-3 छात्राएं
- मिर्जला कुमारी, मध्य विद्यालय बरदाहा अररिया
- शिवानी कुमारी, मध्य विद्यालय सकुराबाद जहानाबाद
- शांभवी झा, मध्य विद्यालय दरहार कन्या दरभंगा, अनू कुमारी, मध्य विद्यालय सीवान.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI