Odisha Adarsha Vidyalaya class 6th Entrance Test 2021: ओडिशा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित ओडिशा आदर्श विद्यालयों में कक्षा 6 में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के नतीजे आज यानी 22 मार्च को किये जानें है. यह रिजल्ट शैक्षिक सत्र 2021 -22 के लिए 6वीं में एडमिशन के लिए है.  जो स्टूडेंट्स ओडिशा राज्य सरकार के स्कूल एवं मास एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधीन ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (ओएवीएस) द्वारा संचालित आदर्श स्कूलों में एडमिशन के लिए आयोजित ओएवीएस एंट्रेंस टेस्ट 2021 में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट ओएवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगें.


ओएवीएस एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए जारी नोटिस में कहा गया था कि यह रिजल्ट 22 मार्च को जारी किये जाएंगे. ओएवीएस 6वीं प्रवेश परीक्षा के तहत, स्टूडेंट्स द्वारा इस परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के आधार पर सेलेक्शन लिस्ट भी जारी की जायेगी. स्टूडेंट्स, ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (ओएवीएस) द्वारा जारी इस लिस्ट में अपने नाम चेक कर सकेंगे.




ओएवीएस एंट्रेंस टेस्ट 2021 लिस्ट: ऐसे कर सकेंगे चेक


ओएवीएस कक्षा 6 एंट्रेंस टेस्ट 2021 रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करना होगा. उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ‘एनाउंसमेंट्स’ सेक्शन में दिए गए रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जो नया पेज खुलेगा उस पर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ सबमिट करना, होगा. सबमिट करते ही ओएवीएस कक्षा 6 एंट्रेंस टेस्ट 2021 के नतीजे स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.


 कैंडिडेट्स इसे यहां से इसे डाउनलोड  कर सकेंगें. इसके अलावा यहीं पर वे ओवीएस कक्षा 6 सेलेक्ट लिस्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करके सेलेक्शन लिस्ट  और वेटिंग लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर पाएंगे.


29 अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं


ओएवीएस एडमिशन टेस्ट की पहली चयन सूची के आधार पर स्टूडेंट्स का दाखिला 25 मार्च से 9 अप्रैल तक लिया जाएगा. इसके बाद, जो सीटें बची रह गयी हैं उनके लिए वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों को 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद सभी स्टूडेंट्स की कक्षाएं 29 अप्रैल 2021 से शुरू की जाएंगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI