काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा (CHSE) ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम और वोकेशनल रिजल्ट 2021 जारी किए जाने की तारीख घोषित कर दी है. ओडिशा +2 आर्ट्स, वोकेशनल रिजल्ट 2021 कल जारी किया जाएगा. बोर्ड ने तारीख की पुष्टि तो कर दी है लेकिन रिजल्ट किस समय जारी किया जाएगा इस बारे में जानकारी नहीं दी है.


जो छात्र CHSE 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे हैं, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.


CHSE आर्ट्स रिजल्ट 2021 जारी करने के लिए बोर्ड ने मांगा था समय


बता दें कि इससे पहले CHSE आर्ट्स रिजल्ट 2021 की तारीख कुछ कारणों से स्थगित कर दी गई थी. बोर्ड ने ओडिशा +2 आर्ट्स, वोकेशनल रिजल्ट 2021 को जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति और अतिरिक्त समय मांगा था. इसने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था कि उस समय के भीतर इन परिणामों को जारी करना उनके लिए असंभव था. बहरहाल काफी इंतजार के बाद काउंसिल ने फाइनली घोषणा कर दी है कि वह कल 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम और वोकेशनल कोर्स का परिणाम जारी कर देगा.


ऑल्टरनेटिव असेसमेंट क्राइटेरिया के आधार पर तैयार किया गया है परिणाम


गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल ओडिशा +2 परीक्षा रद्द कर दी गई थी. हालांकि ओडिशा ही नहीं बल्कि देश भर के कई अन्य बोर्डों ने छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनजर परीक्षा रद्द कर दी थी. परीक्षाएं रद्द करने के बाद, रिजल्ट की कैलकुलेशन के लिए एक ऑल्टरनेटिव असेसमेंट क्राइटेरिया जारी किया गया था.


12वीं आर्ट्स और वोकेशनल के 2.21 लाख छात्रों का आएगा परिणाम


बता दें कि 2.21 लाख छात्र अपने ओडिशा +2 आर्ट्स और वोकेशनल परिणाम 2021 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले बोर्ड ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए +2 परिणाम घोषित किया था.


ये भी पढ़ें


BPSC Exam Dates 2021: बिहार 67वीं कंबाइंड प्री एग्जाम सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, यहां करें चेक


Mumbai University PG Admission 2021: PG कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू, यहां चेक करें डिटेल्स


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI