Odisha Board 10th Result Declared: 'जहां चाह वहां राह' यह कहावत एक बार फिर सही साबित हुई है. ओडिशा के कंधमाल जिले फूलबनी विधानसभा क्षेत्र के 58 वर्षीय बीजद विधायक अंगद कन्हार (BJD MLA Angad Kanhar) ने कक्षा 10 की राज्य बोर्ड परीक्षा पास की है. कन्हार उन 5,17,847 छात्रों में शामिल हैं, जिन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की है. इस परीक्षा में 58 वर्षीय विधायक कन्हार ने 72 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.


विधायक बताते हैं कि वर्ष 1978 में वह पारिवारिक समस्याओं के कारण एचएससी परीक्षा नहीं दे सके थे. उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि लोग 50-60-70 की उम्र में परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो उन्हें परीक्षा में बैठने की ललक महसूस हुई और वह परीक्षा में शामिल भी हुए. परीक्षा में पास होने के बाद विधायक ने कहा है कि वह अपनी पढ़ाई आगे जारी रखेंगे. साथ ही उन्होंने उन्हें प्रेरणा देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के संबंध में कोई सेवानिवृत्ति की उम्र नहीं है. उन्होंने वर्ष 2019 में विधायक चुने जाने के बाद 8वीं क्लास की परीक्षा दी थी.


इस वर्ष ओडिशा बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में 90.55% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.  जबकि आठ हजार से अधिक छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके. इस साल करीब पांच लाख विद्यार्थी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुए थे. ओडिशा बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में  छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा देने वाली 92.37 फीसदी लड़कियों ने इसे पास किया है.


​​IGNOU: इग्नू ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में स्नातक कार्यक्रम किया शुरू, इस दिन तक करें आवेदन


​Agnipath Recruitment Scheme: ​अग्निवीर वायु के लिए युवाओं ने किए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, वायु सेना​ ने​ ट्वीट कर दी जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI