काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ओडिशा आज 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के दो लाख से ज्यादा छात्रों का परिणाम घोषित करेगा. ओडिशा CHSE आर्ट्स परिणाम 2021 के साथ काउंसिल CHSE वोकेशनल का रिजल्ट भी जारी करेगी. छात्र सीएचएसई ओडिशा 12वीं आर्ट्स और 12वीं वोकेशनल रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.परिणाम चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.


CHSE आर्ट्स रिजल्ट 2021 जारी करने के लिए बोर्ड ने मांगा था समय


बता दें कि CHSE + 2 साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही डिक्लेयर किया जा चुका है. वहीं CHSE 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2021 की तारीख कुछ कारणों से स्थगित कर दी गई थी. बोर्ड ने ओडिशा +2 आर्ट्स, वोकेशनल रिजल्ट 2021 को जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अतिरिक्त समय मांगा था. इसके साथ ही स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था कि उस समय के भीतर इन परिणामों को जारी करना उनके लिए असंभव था. बहरहाल काफी इंतजार के बाद काउंसिल फाइनली आज 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम और वोकेशनल कोर्स का परिणाम जारी कर देगी.


ऑल्टरनेटिव असेसमेंट क्राइटेरिया के आधार पर जारी होगा परिणाम


गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल ओडिशा +2 परीक्षा रद्द कर दी गई थी. हालांकि ओडिशा ही नहीं बल्कि देश भर के कई अन्य बोर्डों ने छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनजर परीक्षा रद्द कर दी थी. परीक्षाएं रद्द करने के बाद, रिजल्ट की कैलकुलेशन के लिए एक ऑल्टरनेटिव असेसमेंट क्राइटेरिया जारी किया गया था.


ओडिशा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम और वोकेशनल का परिणाम 2021 कैसे करें चेक



  • सबसे पहले CHSE ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in  पर जाएं

  • यहां होमपेज पर  CHSE +2 आर्ट्स रिजल्ट 2021 या 12वीं वोकेशन रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें

  • रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सहित लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका ओडिशा +2 CHSE आर्ट्स रिजल्ट 2021 या 12वीं वोकेशनल परिणाम 2021 स्क्रिन पर आ जाएगा.

  • अपना परिणाम चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट लेकर रख लें.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: कोचिंग और सेल्फ स्टडी के बीच संतुलन बनाकर Ayushi Jain ने यूपीएससी में पाई सफलता, जानें जरूरी टिप्स


OJEE 2021: ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2021 का शेड्यूल जारी, 6 सितंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI