माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ओडिशा 25 जून 2021 यानी आज ओडिशा 10वीं का परिणाम घोषित कर देगा. छात्र BSE ओडिशा 10वीं का परिणाम 2021 को beseodisha.nic.in और beseodisha.ac.in पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर चेक कर सकेंगे.
शाम चार बजे जारी किया जाएगा 10वीं का रिजल्ट
बोर्ड वार्षिक HSC (कक्षा 10), स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट और मध्यमा परीक्षा 2021 के परिणाम शाम 4 बजे जारी करेगा और रिजल्ट शाम 6 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध होगा. इसके बाद छात्र अपने परिणाम को देख सकेंगे. बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएसई ओडिशा कक्षा 10 परिणाम 2021 को बोर्ड की परीक्षा समिति के समक्ष 25 जून को दोपहर 1 बजे रखा जाएगा और एग्जाम कमेटी के द्वारा अनुमोदित होने के बाद तीनों परीक्षाओं का परिणाम शाम चार बजे मुख्यालय से पब्लिश किया जाएगा.
ओडिशा 10वीं कक्षा परिणाम 2021 कैसे करें चेक
1-आधिकारिक वेबसाइट orissaresult.nic.in पर जाएं.
2-'ओडिशा 10वीं रिजल्ट 2021HSC' लिंक पर क्लिक करें.
3-रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
4-'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
5-ओडिशा 10वीं 2021 का परिणाम स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
6-ओडिशा 10वीं परिणाम 2021 डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट लें.
मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
ओडिशा 10वीं रिजल्ट 2021 को मोबाइल पर भी चेक किया जा सकता है. इसले लिए छात्रों को दर्ज करना होगा, OR01 <रोल नंबर> और 5676750 पर एसएमएस भेजना होगा.
बता दें कि बोर्ड ने 21 अप्रैल को राज्य में कोविड-19 स्थिति के कारण कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी थी.बाद में बोर्ड ने कक्षा 10 के छात्रों को अंक देने के लिए मूल्यांकन का ऑल्टरनेटिव ई-मैथड जारी किया था. घोषणा के अनुसार, अंकों का मूल्यांकन कक्षा 9 और 10 की परीक्षाओं के आधार पर किया गया है.
ये भी पढ़े
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI