Odisha JEE Result 2022: ओडिशा जेईई रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Odisha JEE Result 2022 Out: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए ओडिशा जेईई 2022 का आयोजन किया गया था, जिसका रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है.
Odisha JEE Result 2022 Out: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 (Odisha JEE Result 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in और odishajee.nic.in पर 27 जुलाई यानी आज जारी की गई है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
ओडिशा जेईई 2022 परीक्षा में इस साल लगभग 58,000 छात्र इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे. परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा निर्धारित 61 केंद्र पर हुई थी. ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन 4 जुलाई 2022 से 8 जुलाई 2022 तक किया गया था. तीन-तीन शिफ्ट्स सुबह 9 बजे से 11.00 बजे तक दोपहर 12:30 से 2:30 बजे और शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित की गई थी. अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
जानें काउंसलिंग शेड्यूल कब होगी जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब जल्द ही दाखिले के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा. काउंसलिंग कार्यक्रम की जानकारी के लिए परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप: 1 सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं.
स्टेप: 2 अब OJEE 2022 rank card link पर क्लिक करें.
स्टेप: 3 रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
स्टेप: 4 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप: 5 अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
JNU: जेएनयू में जल्द लागू होगी डेप्रिवेशन प्वाइंट सिस्टम व्यवस्था, इन छात्रों को मिलेगा लाभ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI