Patna High Court Result 2022: पटना हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
High Court Bharti Result 2022: पटना हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के द्वारा चेक कर सकते हैं.
Patna High Court Stenographer Recruitment Results 2022: पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार अब आधिकारिक साइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार परीक्षा के नतीजे आधिकारिक साइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं. परीक्षा के फाइनल नतीजे कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के अनुसार तैयार किया गया है.
Patna High Court Result 2022: सीबीटी मोड में हुई थी परीक्षा
275 अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर आधारित बेस्ड टेस्ट में न्यूनतम योग्यता प्राप्त किए थे, जिसमें अंग्रेजी शॉर्टहैंड-कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट, बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित वस्तुनिष्ठ परीक्षा और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट शामिल थे.चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर स्पीड पोस्ट/डाक द्वारा भेज दिए जाएंगे. इस भर्ती अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
कब हुई थी परीक्षा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 मार्च से शुरू हुई थी. जबकि यह प्रक्रिया 29 मार्च को समाप्त हुई थी. वहीं, भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को किया गया था.
Patna High Court Result 2022: इस प्रकार चेक करें परीक्षा का रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे “आशुलिपिक भर्ती परीक्षा, 2022 के लिए विज्ञापन संख्या पीएचसी/01/2022 के तहत आशुलिपिक के पद पर नियुक्ति के लिए अंतिम परिणाम” के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार का फाइनल रिजल्ट उम्मीदवार की स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.
इस राज्य के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, नए कर्मचारियों को मिलेगी फुल सैलरी, नहीं कटेगा पैसा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI