PPSC Naib Tehsildar Result Declared: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) द्वारा नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) पद पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए पंजाब सरकार (Punjab Government) के राजस्व और पुनर्वास विभाग में नायब तहसीलदार के कुल 78 रिक्त पद को भरा जाना है.


PPSC Naib Tehsildar Result: कब हुई थी परीक्षा
पीपीएससी ने नायब तहसीलदार परीक्षा का आयोजन 22 मई 2022 किया था. जिसके बाद परीक्षा की आंसर की 23 मई 2022 को जारी की गई थी.


PPSC Naib Tehsildar Result: प्रोविजनल लिस्ट जारी
आयोग द्वारा प्रोविजनल रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर की एक सूची जारी की गई है. इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को अब अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र सभी जरूरी दस्तावेजों की एक प्रति के साथ 14 सितंबर तक ईमेल के माध्यम से naibtehsildarsp@gmail.com पर या पीपीएससी (PPSC) के कार्यालय में जमा करनी होगी. अगर उम्मीदवार ऐसा करने से चूक जाते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


PPSC Naib Tehsildar Result: इस तरह चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार पब्लिक नोटिस टैब के तहत नायब तहसीलदार लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार "प्रोविजनल  रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची" पर क्लिक करें

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार मेरिट लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें


​CBSE 10th Compartment Results: CBSE ने जारी किए 10वीं कंपार्टमेंट के नतीजे, इन स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट


​जिन लोगों का IQ Level ज्यादा होता है वो करते क्या हैं? और दूसरों से अलग क्यों होते हैं!


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI