Punjab Board 10 Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा आज 10वीं क्लास की परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे. बोर्ड द्वारा ये नतीजे दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जाने की सम्भावना है. पंजाब बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र-छात्राओं को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट आ जाने के बाद छात्र उसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकेंगे.
पंजाब बोर्ड ने कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया था. बोर्ड द्वारा पहले टर्म की परीक्षा 13 से 18 दिसंबर 2021 तक आयोजित कराई गई थी. वहीं, पीएसईबी (PSEB) ने टर्म 2 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल से 19 मई 2022 तक किया था. पंजाब बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे 28 जून 2022 को जारी कर दिए थे. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 96.96 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इस साल 12वीं की परीक्षा में 3 लड़कियों ने टॉप किया है. जिनमें अर्शदीप कौर, अर्शप्रीत कौर, कुलविंदर कौर (Arshdeep Kaur, Arshpreet Kaur & Kulwinder Kaur) हैं.
ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- चरण 1: छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर जाएं.
- चरण 2: अब छात्र आधिकारिक साइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर सबमिट करें.
- चरण 4: अब छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट को चेक कर लें.
- चरण 6: अब वह रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
- चरण 7: इसके बाद छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
Career in Agriculture: 12वीं पास करने के बाद छात्र कृषि के क्षेत्र में बना सकते हैं शानदार करियर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI