PSEB Punjab Board Matric Result 2024 Link: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कल पीएसईबी दसवीं के नतीजे जारी कर दिए थे. कल कुल पास प्रतिशत से लेकर टॉपर्स तक की घोषणा हुई थी और आम स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट लिंक आज यानी 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को एक्टिव किया गया है. जिन कैंडिडेट्स ने इस साल की पंजाब बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी है, वे रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – pseb.ac.in.
इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
पंजाब बोर्ड दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट लिंक आज एक्टिव किया गया. इसे चेक करने के लिए आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करना होगा जैसे रोल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी वगैरह. जो भी डिटेल मांगे जा रहे हों, उन्हें डालें और फटाफट नतीजे चेक कर लें. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pseb.ac.in पर.
- यहां रिजल्ट नाम की टैब दी होगी, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, यहां लिखा होगा ‘Matriculation Examination Result March 2024’ अब इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपने डिटेल डालें.
- डिटेल डालकर सबमिट करें और ऐसा करते ही आपके पीएसईबी दसवीं के नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
बढ़िया रहा है इस बार का रिजल्ट
पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीजे इस बार बहुत बढ़िया रहे हैं. कुल 97.24 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास की है. इसमें लुधियाना की अदिति ने 650 में 650 अंक लाकर टॉप किया है. वहीं दूसरी पोजीशन पर अमृतसर की अलीशा रहीं और तीसरे स्थान पर करमनप्रीत कौर. इस बार के नतीजों में लड़कियों का दबदबा रहा. उनका कुल पास प्रतिशत भी लड़कों से बेहतर गया. कुल 98.11 लड़कियां और कुल 96.47 परसेंट लड़के पास हुए.
कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख भी हुई घोषित
जो कैंडिडेट्स एक या अधिकतम दो विषयों में फेल हुए हैं वे कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं. उसकी तारीख भी बोर्ड ने जारी कर दी है. इसके मुताबिक पंजाब बोर्ड दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 11 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच आयोजित होंगी. नतीजे सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते मे जारी होंगे. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट पाने और डिटेल जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे आज इतने बजे होंगे जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI