PSEB 10th Result 2024 Live: छात्रों का इंतजार खत्म, पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी

Punjab Board 10th Result 2024 Live: पंजाब बोर्ड आज 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर ​दिए हैं. हालांकि बोर्ड की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कल ​कर दिया जाएगा.

एबीपी लाइव Last Updated: 18 Apr 2024 02:26 PM
PSEB 10th Result 2024 Live: कल होगा लिंक एक्टिव

विद्यार्थी अपने नतीजे कल सुबह 10 बजे से पीएसईबी की वेबसाइट पर देख पाएंगे.

PSEB 10th Result 2024 Live: इस जिले का रहा जलवा

पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीजों में इस बार अमृतसर टॉप पर रहा, यहां के 99.24 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्लियर किया. जबकि सबसे कम 94.51 परसेंट रिजल्ट फतेगढ़ साहेब का रहा.  

PSEB 10th Result 2024 Live: इतने स्टूडेंट्स नहीं पास कर सके एग्जाम

पंजाब बोर्ड दसवीं में इस बार कुल 394 बच्चे परीक्षा पास नहीं कर सके. इस साल लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था और 0.14 प्रतिशत इसे क्लियर नहीं कर पाए. 

PSEB 10th Result 2024 Live: पिछली बार से घटा है कुल पास प्रतिशत

पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस बार पिछली बार से कुछ कम स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. पिछली साल रिजल्ट 97.54 रहा था और इस साल 97.24 रहा है. हालांकि ये फर्क नाम मात्र का ही है. 

PSEB 10th Result 2024 Live: दूसरे और तीसरे स्थान पर भी रही लड़कियां

पहले स्थान पर अदिति रहीं और दूसरे और तीसरे स्थान पर भी लड़कियों ने कब्जा जमाया. लुधियाना की ही अलीशा शर्मा और अमृतसर की करमनप्रीत कौर ने 99.23 परसेंट मार्क्स के साथ दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. 

PSEB 10th Result 2024 Live: लड़कियों ने इस साल भी मारी बाजी

पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीजों में लड़कियों ने इस बार भी लड़कों को पछाड़ा है. जहां लड़कियों का कुल पास प्रतिशत रहा 98.11, वहीं लड़कों का कुल पास प्रतिशत गया 96.47. 

PESB 10th Result 2024 Live: लुधियाना की अदिति ने किया टॉप

पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस साल कुल 97.24 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. लुधियाना की अदिति ने 650 में 650 अंक लाकर टॉप किया है. 

PSEB 10th Result 2024 Live: रिजल्ट जारी

पंजाब बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं.  इस साल परीक्षा में कुल 97 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.

PSEB 10th Result 2024 Live: ऐसे रहे थे पिछले साल के नतीजे

पीएसईबी दसवीं का इस बार का कुल पास प्रतिशत कैसा रहेगा, ये कुछ देर में साफ हो जाएगा. बात करें पिछले साल के रिजल्ट की तो साल 2023 में कुल 97.54 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने दसवीं की परीक्षा पास की थी. 

PSEB 10th Result 2024 Live: डिटेल्स करनी होंगी दर्ज

स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए आवश्यक डिटेल्स दर्ज करनी होगी. जिनमें रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पासवर्ड, एप्लीकेशन नंबर आदि शामिल हैं.

​ PSEB 10th Result 2024 Live: आधिकारिक साइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर जरूरी डिटेल्स भरें.

  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.

PSEB 10th Result 2024 Live: चुननी होगी स्ट्रीम

10वीं क्लास के नतीजे आने के बाद छात्रों को अपनी पसंद के हिसाब से कला, वाणिज्य या विज्ञान स्ट्रीम चुननी होगी व 11वीं कक्षा के लिए नामांकन करना होगा.

PSEB 10th Result 2024 Live: SMS के जरिए देखें नतीजे

  • सबसे पहले मोबाइल पर मैसेजिंग एप खोलें.

  • अब एक नया मैसेज लिखें.

  • उसमें "PB10" रोल नम्बर टाइप करें.

  • फिर 5676750 नंबर पर मैसेज भेजें.

  • रिजल्ट उसी मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जिससे एसएमएस भेजा गया था.

PSEB 10th Result 2024 Live: टॉप पर रहा था ये जिला

बीते साल, पठानकोट 99.19 फीसदी पास प्रतिशत हासिल करके टॉप प्रदर्शन करने वाला जिला बना था. इस बार देखना होगा कि कौन सा जिला टॉप में रहता है. 

PSEB 10th Result 2024 Live: कब हुई थी परीक्षा

इस साल पंजाब बोर्ड की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च, 2024 तक चली थी.  परीक्षा राज्य भर के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एग्जाम का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक हुआ था.

PSEB 10th Result 2024 Live: बीते साल के आंकड़े

  • कुल पास प्रतिशत: 97.54%

  • लड़कियों का पास प्रतिशत: 98.46%

  • लड़कों का पास प्रतिशत: 96.73%

PSEB 10th Result 2024 Live: मार्कशीट पर होगी ये जानकारी

  • छात्र का नाम

  • रोल नंबर

  • रजिस्ट्रेशन नंबर

  • स्कूल का नाम

  • जन्मतिथि

  • पास या फेल

  • कुल अंक

  • प्राप्त अंक

  • हर विषय में प्राप्त अंक

PSEB 10th Result 2024 Live: इतने अंक जरूरी

पंजाब बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने जरूरी हैं.

PSEB 10th Result 2024 Live: 3800 से ज्यादा केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

पंजाब बोर्ड की ओर से इस वर्ष 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य भर में 3800 से अधिक एग्जाम सेंटर बनाए थे.

बैकग्राउंड

PSEB Punjab Board 10th Result 2024 Live: जो छात्र-छात्राएं पंजाब बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. बोर्ड की तरफ से इस परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए हैं. नतीजे बोर्ड की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर घोषित कर दिए गए हैं. बोर्ड की ओर से परीक्षा के परिणाम आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर भी घोषित किए गए हैं. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड रिजल्ट का लिंक कल एक्टिव करेगा.


छात्र-छात्राओं को परिणाम चेक करने के लिए जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होगी. जिनमें रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पासवर्ड, एप्लीकेशन नंबर आदि शामिल हैं. बोर्ड की ओर से आज दोपहर नतीजे जारी कर दिए हैं. आज बोर्ड केवल टॉपर्स, ओवरऑल परसेंटेज आदि जारी किए. इस साल 10वीं की परीक्षा 13 फरवरी से लेकर 5 मार्च 2024 तक चली थी. एग्जाम का आयोजन राज्य भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. पीएसईबी 10वीं की परीक्षा एक ही पाली में आयोजित हुई थी, एग्जाम सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक चले थे. इस बार परीक्षा में करीब तीन लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं.


Punjab Board 10th Result 2024 Live: पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट 


बीते साल की बात की जाए तो वर्ष 2023 में पंजाब बोर्ड 10वीं का कुल पास परसेंट 97.54 फीसदी था. पिछले साल कुल 2,81,327 छात्र-छात्राएं एग्जाम में शामिल हुए थे. जिनमें से करीब 2,74,400 विद्यार्थी परीक्षा पास कर पाए थे. इस वर्ष के रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्र ABP Live से जुड़े रहें. 


Punjab Board 10th Result 2024 Live: कैसे देखें रिजल्ट



  • स्टेप 1: छात्र नतीजे चेक करने के लिए आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर छात्र जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 5: छात्र रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में आगे की जरूरत के लिए पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.