PSEB Class 5th Marks To Be Released Today: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कल पीएसईबी 5वीं के नतीजे जारी कर दिए थे. इनका लिंक आज यानी 7 अप्रैल के दिन एक्टिव होगा. आज लिंक एक्टिव होने के बाद कैंडिडेट्स अपने मार्क्स देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – pseb.ac.in. कल बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी थी और अब मार्क्स रिलीज होने की बारी है. मनसा जिले की जसप्रीत कौर ने 500 में से 500 अंक पाकर टॉप किया था. वहीं दूसरे स्थान पर मनसा डिस्ट्रिक्ट की ही नवदीप कौर रही थी. तीसरे स्थान पर फरीदकोट जिले की गुरनूर सिंह ने कब्जा जमाया. ये भी जान लें कि तीन में से दो टॉपर पंजाब गवर्नमेंट स्कूल के हैं.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pseb.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर Results नाम की टैब दी होगी. उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर रिजल्ट्स की लिस्ट में से क्लास 5वीं सेलेक्ट करें.

  • अब बतायी गई जगह पर जरूरी डिटेल डालें जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ वगैरह.

  • इतना करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


कैसे रहे इस बार के नतीजे


इस बार की पीएसईबी 5वीं की परीक्षा में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 99.74 रहा. जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत 99.65 गया. कुछ अंतर से लड़कियों ने बाजी मारी. ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 100 रहा. इस साल पंजाब बोर्ड 5वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 3 मार्च के बीच आयोजित करायी गयी थी.


इस साल कुल 2,93,847 छात्रों ने पीएसईबी 5वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से कुल 2,92,947 ने परीक्षा पास की. इस साल का ओवरऑल पास प्रतिशत 99.69 परसेंट रहा. पिछले साल का कुल पास प्रतिशत 99.62 परसेंट था.


यह भी पढ़ें: UGC NET परीक्षा 2023 की फाइनल आंसर-की जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI